रायपुर। तारीख 14 अप्रैल 2020, आज का पंचांग -विक्रम संवत- 2077, शक संवत – 1942, माह – बैसाख, पक्ष – कृष्ण, तिथि-सप्तमी, काला अस्टमी, डॉ अम्बेडकर जयंती, दिन – मंगलवार, सूर्योदय – 5 : 53, सूर्यास्त – 6 : 17, राहुकाल – दोपहर 3 से 4:30 बजे तक.
आज का विशेष… भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा करना लाभ है.
आज का राशिफल..
1.मेष राशि – आज का दिन अच्छा रहेगा, लाभ की संभावना है खर्च की अधिकता.
2.वृष राशि – कार्य की अधिकता, पाचन संबंधी शिकायत, प्रेम संबंधों में सफलता, यात्रा में सफलता.
3.मिथुन राशि- पारिवारिक मामले में सुलझाने के आसार हैं, यात्रा का योग हो सकता है, लाभ कम होगा.
4.कर्क राशि – जीवनसाथी से तनाव हो सकता है, नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, लाभ होगा, कार्य की अधिकता रहेगी.
5.सिंह राशि – परिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त रह सकते हैं, तरक्की के साधन जुटाएंगे, छोटी-छोटी यात्राएं होंगी.
6. कन्या राशि- धार्मिक यात्रा का अवसर मिलेगा, सामाजिक जीवन में गतिविधि बढ़ेगी, कुछ नफा नुकसान होगा.
7.. .तुला राशि – मनोरंजन के साधन जुटाएंगे, स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, यात्रा हो सकती है.
8.वृश्चिक राशि – वाक्पटुता होने से सफल होंगे, व्यवसायिक गतिविधि को पूरा करेंगे, खर्च की अधिकता होगा.
9. धनु राशि – शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा, यश कीर्ति बढ़ती है, पड़ोसियों से संबंध अच्छा हो रहेगा, पुराना पैसा मिलेगा.
10.मकर राशि- दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, बच्चों का ध्यान देना होगा, दवाइयों पर लेन देन बढ़ता है.
11. कुंभ राशि – खर्च की अधिकता रहेगी, बुजुर्गों के संबंधित ध्यान रखना होगा, चोट लगने की संभावनाएं हैं.
12.मीन राशि – अपने व्यवहार को दिल से जीतेंगे, खर्च की अधिकता रहेगी, पुराने मामले में राहत मिलेगी.
आज का विशेष… भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा करना लाभ है.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475