आज का पंचाग. दिनांक 15.06.2023, शुभ संवत 2080, शक संवत 1945, सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि, (दिन में 08 बजकर 32 मिनट तक) गुरूवार, भरणी नक्षत्र (दोपहर में 02 बजकर 11 मिनट तक) चंद्रमा मेष राशि में, राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.

आज की राशियों का हाल और ग्रहों की चाल

मेष राशि – आय के कारण मन खिन्न रहेगा. सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है. उग्रता के कारण को कम करने के लिए मंगल के उपाय – हनुमानजी दर्शन और जाप करें. बच्चों को टॉफी खिलाएं.

वृषभ राशि – प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, छोटी यात्रा संभव. एलर्जी या सर्दी-खांसी से शारीरिक कष्ट. स्वास्थ्यगत कष्ट, शनि के उपाय – शनि मंत्र का जाप करें. अपने छोटों को सहयोग करें. काली चीजों का दान करें.

मिथुन राशि – नौकरी से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति, दिन प्रसन्नतापूर्वक बितेगा. अनिद्रा से आखों में कष्ट संभव. सूर्य के उपाय करें- ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेंहू का दान करें. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

कर्क राशि – नये काम में सफलता, भागीदारी से लाभ, आर्थिक कष्ट दूर होगा. शुक्र के उपाय – ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – जीवनसाथी से तनाव. दिनचर्या में अनियमितता. व्यसन से स्वास्थ्य हानि. चंद्रमा के उपाय करें- ऊॅं सों सोमाय नमः की एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलाएं. श्वेत वस्त्र धारण करें.

कन्या राशि – आलस्य और कार्य में विलंब. इलेक्टानिक्स की टूटफूट, बृहस्पतिजन्य के उपाय आजमायें- ऊॅं बृं बृहस्पतयै नमः की एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

तुला राशि – बाधाओं के बाद कार्य में सफलता. विवाद संभव. मानसिक अशांति. चोट की संभावना. केतु के उपाय – ऊॅं कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि – आत्मविश्वास में वृद्धि. दोस्तों से लाभ. मकान संबंधित कार्य होने की संभवना. क्रोध पर संयम बनायें रखें. मंगल के निम्न उपाय करें – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.

धनु राशि – शारीरिक कष्ट, बड़ो से विवाद संभव. व्यर्थ हानि संभव. राहु के उपाय – ऊॅं रां राहवे नमः की एक माला का जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मकर राशि – पारिवारिक सुखों में वृद्धि. देर तक किसी उत्सव से नींद में बाधा. शारीरिक कष्ट. शनि के उपाय आजमायें – ‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कुंभ राशि –

कार्य विस्तार की योजना. आर्थिक निवेश से बचें. आहार का असंयमित होना कष्टकारी. सूर्य की प्रियता के लिए ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेंहू का दान करें. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

मीन राशि – परीक्षा परिणाम में विलंब से मानसिक अशांति. चोरी या हानि से कष्ट. हानि से बचें. चंद्रमा के निम्न उपाय करें. ऊॅं नमः शिवाय नमः का जाप करें, दूध, चावल का दान करें.

-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य