आज का पंचाग. दिनांक 17.06.2023, शुभ संवत 2080, शक संवत 1945, सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि (दिन में 09 बजकर 11 मिनट तक), शनिवार, रोहिणी नक्षत्र (दोपहर में 04 बजकर 24 मिनट तक) चंद्रमा वृषभ राशि में, राहुकाल दिन में 08 बजकर 44 मिनट से 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल –

मेष राशि – आज अकारण विवाद संभव, विलंब के कारण कुछ कार्य बिगड़ सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन संभव. उपाय करें तो लाभ होगा. ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ गेंहू का दान करें.

वृषभ राशि – कुछ विशेष उपलब्धि संभव. रिश्तो के लिए समय अनुकूल. सर्दी या कफ की शिकायत. शांति के लिए- ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मिथुन राशि – कार्य बोझ बढ़ेगा. पारिवारिक कार्य के लिए परेशान होना होगा. वाहन में मरम्मत की संभावना. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कर्क राशि – उपहार मिलने के योग. आज का दिन अच्छा होगा. गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए- ऊॅं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

सिंह राशि – आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि खर्च ज्यादा होगा. यात्रा के योग. दिन व्यस्तता और थकानपूर्ण रहेगा. स्लीपडिस्क से कष्ट संभव. उपाय- ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

कन्या राशि – एजूकेशन में एकाग्रता की कमी. नियमित तथा अनुशासन में कठोरता. निम्न उपाय आजमायें- ‘‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

तुला राशि – सीनियर से विवाद. तालमेल बैठाने में दिक्कत. मानसिक तनाव. निवृत्ति के लिए – ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृश्चिक राशि –सेमिनार हेतु प्रवास संभव. संतान संबंधित कोई बड़ा निर्णय. पुरानी बीमारी से कष्ट. उपाय करें – ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेंहू का दान करें.

धनु राशि – पारिवारिक सुख, पैतृक रिश्तो में नजदीकी बढ़ेगी. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.

मकर राशि – मन में एकाग्रता. धार्मिक काम में मनोबल, गले या कान का रोग. आर्थिक कष्ट. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें- ऊॅं गुं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

कुंभ राशि – धार्मिक यात्रा. नवीन वाहन का सुख. आनन्ददायी समय गुजारेंगे. स्कीन एलर्जी. उपाय करें. ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मीन राशि – पार्टनरशीप में रिश्तो में दूरी संभव. काम में अचानक व्यवधान. जीवनसाथी से विवाद. शांति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य