रायपुर। तारीख 25 नवम्बर 2019, विक्रम संवत – 2076, शक संवत – 1941, माह – मार्गशीर्ष (अगहन ), तिथि – चतुर्दशी, मासिक शिव रात्रि
पक्ष – कृष्ण, सूर्योदय समय- 6 : 23, सूर्यास्त समय – 5 : 17, दिन – सोमवार, आज का राहुकाल – सुबह 7 : 30 से 9 : 00 बजे तक.
आज का विशेष…भगवान शिव देव की पूजा एवं मीठा जल चढ़ाना, पूजन करना विशेष फल दायी है..
आज का राशिफल –
1..मेष राशि – व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे , यात्रा हो सकती है, विरोधी सक्रिय रहेंगे.
2.. वृष राशि – अपने काम को पूरा करना होगा, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, शुभ समाचार मिलेगा ,धन लाभ होगा.
3..मिथुन राशि – दुर्घटना हो सकती है, अधीनस्थ लोगों से सावधान रहें ,अज्ञात भय की चिंता हो सकती है.
4..कर्क राशि- मन तथा वाणी में परेशानी होगी, व्यर्थ का दौड़-भाग होगा ,गृहस्थ सुख मिलेगा, व्यवसाय अनुकूल रहेगा.
5.. सिंह राशि – दूसरों के लिए कार्य करना पड़ सकता है, वाद विवाद संभव है ,खर्च की अधिकता होगी, मेहमान आने के योग हैं.
6..कन्या राशि- जो लोग आपके विरोधी हैं वह आपसे खुश रहेंगे, जीवनसाथी से खुश रहेंगे ,बच्चों पर ध्यान रखना आवश्यक होगा.
7..तुला राशि – कुछ नया अनुबंध होंगे ,लाभ का अंश कम होगा. वाहन आदि पर ध्यान से चलाएं.
8..वृश्चिक राशि – वाहन आदि से सुख मिलेगा ,नई योजना मिलेगी, प्रतिष्ठा बढ़ेगी, नए मित्रों का सानिध्य समावेश हो सकता है, यात्रा होगी.
9..धनु राशि – धार्मिक प्रयास में खर्च की अधिकता होगी, शरीर स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, आमोद-प्रमोद में खर्च होंगे, कार्य की अधिकता रहेगी.
10..मकर राशि – स्त्री संबंधित कुछ चिंता का भाव बना रहेगा, अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा, ऋण भार में कमी का अनुभव प्राप्त होगा.
11 कुंभ राशि – वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव की स्थिति हो सकती है, कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी, धार्मिक यात्रा का योग, धन लाभ.
12.. मीन राशि – संतान संबंधी तकलीफ हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी ,यात्राओं से लाभ होगा ,निवेश करना शुभ हो सकता है ..
आज का विशेष…भगवान शिव देव की पूजा एवं मीठा जल चढ़ाना, पूजन करना विशेष फल दायी है..
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475 / 9981200170