रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 04.04.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि दोपहर को 01 बजकर 56 मिनट तक दिन सोमवार भरणी नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 28 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 28 मिनट से 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – भौतिक सामानों कि खरीदी. घरेलू यात्रा की भी संभावना. व्यय अधिक हो सकता है. बुध के उपाय – उॅ बुं बुधाय नमः का जाप करें. देवीजी में हरे वस्त्र, हरी चूड़िया चढ़ायें. दूबी तथा मूंग बनी मिठाईया चढ़ायें. सभी में वितरित करें.

वृषभ – सरप्राइज उपहार मिल सकता है. सामाजिक यश की प्राप्ति. इलेक्ट्रानिक्स की खरीदी संभव. नित्यचर्या में सावधान रहें. राहु के उपाय – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. देवीजी में नीले वस्त्र का चढावा चढ़ायें. देवी दर्शन को आये भक्तजनों के पानी की व्यवस्था करें.

मिथुन – गजब का उत्साह एवं उर्जा रहेगी. सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें. लोगों को आपकी नई हुनर से परिचय होगा. आतुरता का त्याग करें. संयमित रहें. केतु जन्य दोषों को दूर करने के लिए – उॅ कें केतवे नमः का जाप करें. देवी में हल्दी, नारियल, मिष्ठान का चढ़ावा चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

कर्क – संपत्ति या वाहन की खरीदी संभव. आध्यामिक अवसर में शामिल होंगे. सीनियर से लाभ तथा प्रषंसा की प्राप्ति. सूर्य के उपाय – उॅ धृणिः सूर्याय नमः का जाप करें. मातृशक्ति भगवती गायत्री की आराधना करें. लाल वस्त्र. लाल पुष्प चढ़ायें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.

सिंह – लेखन या आर्ट के क्षेत्र में प्रसिद्धि मिल सकती है. किसी आत्मीय से मुलाकात. आलस्य तथा भावुकता का असर रहेगा. यात्रा की वापसी के बाद थकान. चंद्रमा के उपाय – उॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. दूध, घी, फूल, नारियल का काम या वितरण करें. सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें. सफेद वस्त्र धारण करें.

कन्या – सामाजिक कार्यक्रम के संचालन का दायित्व मिलेगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. मातृपक्ष से लाभ. स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. शनि के उपाय – उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. माता को जामुनिया रंग के वस्त्र चढ़ायें. काली वस्तु का चढ़ावा चढ़ायें.

तुला – कार्य अधिकता से पारिवारिक नाराजगी संभव. वाहन आदि की खरीदी होगी. पिता तथा बास से लाभ. आहार का असयंम हानिकारक. मंगलजन्य दोषों की निवृत्ति के लिए – उॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. माता में लाल वस्त्र चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाॅटें. तुलसी का सेवन करें.

वृश्चिक – परिवार के साथ घरेलू यात्रा. पारिवारिक धार्मिक कर्म करेंगे. बड़ों से लाभ. नौकरी में उन्नति की शुभ सूचना मिल सकती है. गुरू के उपाय करें –
उॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. देवी जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें. केला चढ़ायें.

धनु – पुरानी उधारी की प्राप्तिया. वस्त्र या कीमती वस्तु की खरीदी संभव. नये अवसर की उपलब्धि संभव. दोस्तों का साथ मिलेगा. शुक्र के उपाय- उॅ शुक्र शुक्राय नमः का जाप करें. माता का दूध दही से अभिषेक करें. लाल वस्त्र, पुष्प से श्रृगांर करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मकर – नई उपलब्धि हासिल होगी. धार्मिक स्थल की यात्रा संभव. कुटुंब या पारिवारिक प्रसिद्धि से लाभ. मौसमी बीमारी से कष्ट. शनि के उपाय- उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. आज देवी को जामुनिया, नीले वस्त्र से तैयार करें या चढ़ायें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगाये. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें.

कुंभ – पारिवारिक संपत्ति में भागीदारी मिलेगी. दोस्तों के साथ यात्रा. पार्टनर या ससुराल से लाभ. चोट की आषंका. सूर्य के उपाय – उॅ धुणिः सूर्याय नमः का जप करें. मातृशक्ति भगवती गायत्री की आराधना करें. लाल वस्त्र, लाल पुष्प चढ़ायें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.

मीन – शिक्षा के क्षेत्र में सफलता. प्रतियोगिता परीक्षा या नौकरी में चयन से बदलाव संभव. घर लौटेंगे पारिवारिक तथा दोस्तों से मुलाकात. भावुक रिष्तें में तनाव. मंगल के उपाय – ओं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. माता में लाल वस्त्र चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाटें. तुलसी का सेवन करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.