रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 09.04.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि रात्रि को 01 बजकर 25 मिनट तक दिन शनिवार पुनर्वसु नक्षत्र रात्रि 04 बजकर 31 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
संपूर्ण मनोरथ पूर्ति हेतु किस राशि वाले कैसे करें मां महागौरी की पूजा और क्या करें उपाय –
मेष राशि – मेष राशि वाले जातक मां महागौरी की पूजा करने के लिए मां महागौरी को लाल फूल और एकाक्षी नारियल तथा नारियल से बने मिष्ठान अर्पण करें. मनोकामना पूरी करने के लिए माता महागौरी की पूजा करें साथ ही मंत्र ऊँ गौरये नमः का पाठ करके मां की पूजा करें.
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातक मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा करें और उनको पंचमेवा, सुपारी, सफेद चंदन और फूल चढ़ाएं. साथ ही ऊँ सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें. माता को मिश्री का भोग लगा सकते हैं.
मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातक मां महागौरी की पूजा करें और उनको फूल, केला, धूप, कपूर से पूजा करें. साथ ही ऊँ शिव शक्त्यै नम: मंत्र का 108 बार जप करें और कवच का हर रोज पाठ करें.
कर्क राशि – कर्क राशि के जातक को मां महागौरी स्वरूप की पूजा में बताशा, चावल और दही का अर्पण करें. साथ ही मंत्र श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: का पाठ करें. दूध या दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं. ऐसे करने से आरोग्य की प्राप्ति होगी.
सिंह राशि – सिंह राशि के जातक को माता महागौरी देवी स्वरूप की उपासना में तांबे के पात्र में रोली, चंदन, केसर और कपूर से आरती उतारें. जीवन में सफलता पाने के लिए ऊँ साम्ब शिवाय नमः का पाठ जरूर करें.
कन्या राशि – कन्या राशि के जातक को मां महागौरी की पूजा करनी चाहिए. उनको फल, पान पत्ता, गंगाजल अर्पित करें. नवरात्र में आज के दिन एक माला श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: मंत्र का जप करें और मां को खीर का भोग लगाएं.
त.ला राशि – तुला राशि के जातक मां दुर्गा के महागौरी रूप की पूजा करें और उनको दूध, चावल और लाल चुनरी चढ़ाएं. इसके बाद कपूर और देसी घी से आरती करें. साथ ही ऊँ गौरये नमः का पाठ करें. गुलाबी रत्न से बनी माला का प्रयोग व नैवेद्य में सफेद बर्फी या मिश्री का भोग लगा सकते हैं.
वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के जातक को महागौरी की उपासना में लाल फूल, चावल, गुड़ और चंदन के साथ पूजा करें. कपूर से माता की आरती उतारें और मंत्र श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: जाप करें तथा कलाकंद का भोग लगायें एवं शहद अर्पित करें.
धनु राशि – धनु राशि के जातक को माता महागौरी स्वरूप की पूजा में हल्दी, केसर, पीले फूल और तिल का तेल अर्पित करें. ब्रह्म मुहूर्त में ऊँ गौरये नमः पाठ करें। माता को बेसन की मिठाई व केले चढ़ाएं.
मकर राशि – मकर राशि के जातक मां महागौरी की पूजा में सरसों तेल का दिया, फूल, कुमकुम अर्पित करें. नर्वाण मंत्र का जप करें। भोग में मां को उड़द से बनी मिठाई या हलवा चढ़ाएं.
कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातक को मां महागौरी की पूजा में फूल, कुमकुम और तेल का दीपक और फल अर्पित करें। देवी कवच का पाठ करें। भोग में मां को आटे का हलवा और सूखे मेवे चढ़ाएं.
मीन राशि – मीन राशि के जातक को मां महागौरी की पूजा में हल्दी, चावल, पीले फूल और केले के साथ पूजन करें. नवरात्र में आज के दिन श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: मंत्र का एक माला जप करें और मां को भोग में रसीले फल तथा खीर का भोग लगाकर बड़ो को प्रसाद वितरित करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी,ज्योतिषाचार्य