रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 19.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि रात को 10 बजकर 59 मिनट तक दिन शुक्रवार कृतिका नक्षत्र रात को 01 बजकर 53 मिनट से आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 31 मिनट से 12 बजकर 07 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल

मेष राशि – आज आप अध्ययन संबधी कार्य नहीं कर पायेगे. लगातार टालने की प्रवृत्ति हानिकारक हो सकती है. अपव्ययी होना भी कष्ट देगा. उपाय आजमायें – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृषभ राशि – अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं. काम की नई रणनीति सफलता तथा यश दिला सकता है. उपाय आजमायें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मिथुन राशि – व्यवसाय में काम का प्रेशर ज्यादा होगा. महत्वाकांक्षा के अनुरूप काम का स्तर होने से लाभ बहुत अच्छी होने की संभावना. प्रर्दशन का स्तर सुधरने की संभावना. शांति के लिए – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में केला, नारियल का दान करें.

कर्क राशि – आज आप परिवार के साथ समय बितायेंगे. आपकी आस्था आपको मानसिक शांति देगी. आज का दिन अपेक्षाकृत अच्छा जायेगा. उपाय करें – सफेद खाद्य पदार्थ का भोग लगाकर स्वयं सेवन करें. दूध, दही का सेवन भी लाभकारी होगा.

सिंह राशि – मातृपक्ष तथा जीवनसाथी के साथ धार्मिक उत्सव में शामिल होने हेतु कुंटुब के साथ दिन बीता सकते हैं. आज पूरा दिन पूजा एवं लोगों के बीच बिताना. सूकून देगा. उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः”  का जाप करें. उड़द या तिल से हवन करें.

कन्या राशि – आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. लगातार सफर में रहना पड़ सकता है. आज आपके लिए दिन थका देने वाला होगा. उपाय आजमायें – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.

तुला राशि – आज आप को नये कार्य का प्रस्ताव प्राप्त होगा. प्रयास करेंगे तो आपके विचार अनुसार कार्य सफल भी होगा. आज आहार की अनियमितता कष्टकारी हो सकती है. उपाय आजमायें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

वृश्चिक राशि – आज सहेलियों के साथ शांपिंग तथा लगातार घूमने से सिरदर्द. खाली पेट रहने से बचें. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

धनु राशि – बच्चों के कारण पारिवारिक कलह. कार्यबोझ के कारण दिनचर्या अनियमित हो सकती है. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

मकर राशि – आज आपके कार्य पर तारीफ मिलेगी. मनोबल में वृद्धि. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें . गुड़, गेहू का दान करें.

कुंभ राशि – यात्रा पर गृह नगर. पुराने दोस्त से मुलाकात संभव. खर्च की अधिकता. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मीन राशि – वाहन एवं मोबाईल संभालकर उपयोग करें. उतावलेपन से बचे. चोट से सावधान रहें. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.