रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 23.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन को 06 बजकर 06 मिनट तक दिन मंगलवार आर्द्रा नक्षत्र दिन को 10 बजकर 44 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 52 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल

मेष राशि – आज परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा. यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव. ओवर बजट हो सकता है. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. जरूरतमंद की यथासंभव सहायता करें.

वृषभ राशि – नए इनोवषन करेंगे, जिसमें यष की प्राप्ति. सांपत्ति विवाद की समाप्ति. परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ. चोट से सावधान रहें. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

मिथुन राशि – शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम. मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे. मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें. सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कर्क राशि – भाई-बहनों के साथ उत्सव में सम्मिलति होंगे. काम से भटकाव. वस्त्रों की खरीदी संभव. आलस्य का त्याग करें. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

सिंह राशि – सामाजिक कार्यो में व्यस्तता. भूमि, वाहन आदि में धन तथा समय का व्यय. कामों में निर्रथक व्यवधान. मंगल के उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

कन्या राशि – घरेलू सुख में वृद्धि. किसी काम से प्रसिद्धि तथा लाभ. महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी तथा भागीदारी. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

तुला राशि – भाइयों से खटपट हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़ गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

वृश्चिक राशि – लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी. उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

धनु राशि – नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. आत्मविश्वास बढेगा. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. उपाय करें – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

मकर राशि – परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

कुंभ राशि – परिवार के बीच किसी महोत्सव या पूजा में शामिल होंगे. धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी. नये वस्त्र या गहने की खरीदी कर सकते हैं. उपाय – चावल, दूध, दही का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मीन राशि – जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे. संतान से सुख मिलेगा. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.