रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 24.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि दिन को 08 बजकर 30 मिनट तक दिन बुधवार पुनर्वसु नक्षत्र दोपहर को 01 बजकर 39 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 06 मिनट से 01 बजकर 41 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल
मेष राशि – कार्य में तेजी दिखाई देगी. सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विशेषकर. वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना. शुक्र से उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मा महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृषभ राशि – संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी. किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा. रूका धन वापस मिल सकता है. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.
मिथुन राशि – बिजनेस से वित्तीय लाभ मिलेगी. किसी को धन उधार देना पड़ सकता है. संतान पक्ष से दुखी होंगे. रक्त विकास संभव. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए. ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें.
कर्क राशि – शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है. छुट्टियों का आनन्द लेंगे. राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
सिंह राशि – नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.
कन्या राशि – नवीन कार्य में सफलता. भागीदारी से लाभ. यकृत रोग से कष्ट. मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
तुला राशि – कार्य स्थल में किसी काम को लेकर विवाद की स्थिति आज निर्मित हो सकती है. आपको आज लोगों से तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अतः चंद्रता कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
वृश्चिक राशि – नौकरी या व्यवसायिक उन्नति के लिए किसी सेमिनार में शामिल होने के लिए छोटा प्रवास संभव. संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. पुराने अल्सर या पथरी जैसी बीमारी आज कष्ट दे सकता है. शांति के लिए सूर्य के निम्न उपाय करें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
धनु राशि – आज बहुत दिनों के बाद संतान के घर आने पर सभी प्रसन्न होंगे. आज का दिन अपनो के साथ होगा. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
मकर राशि – आज काम के प्रति मन एकाग्र होगा. धार्मिक तथा रोज के काम में अच्छा मनोबल रहेगा. गले या कान का रोग तथा आर्थिक स्थिति कष्ट दे सकती है. अतः बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
कुंभ राशि – आज आप को वाहन से संबंधित मरम्मत का कार्य कराना पड़ सकता है. आज आकस्मिक खर्च का दिन होगा. रक्त विकार या स्कीन संबंधी कष्ट. निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मीन राशि – आज आप कार्य एवं वित्तीय तालमेल के लिए पार्टनरषीप में समय दे सकते हैं. आवष्यक मीटिंग या बैठक में विवाद हो सकता है. ब्लडप्रेशर हाई हो सकता है. शांति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.