रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 27.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि दोपहर को 01 बजकर 46 मिनट तक दिन शनिवार मघा नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 26 मिनट तक आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 30 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल

मेष – बहुत प्रयास के बाद भी कार्य में सफलता ना मिलने से निराशा होगी. मार्केटिंग से संबंधित कार्य थका देने वाला होगा. लगातार धूप और डस्ट से एलर्जी से कष्ट. शनि कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

वृषभ – आलस्य के कारण विलंब होगी. कार्य को योजनाबद्ध ना करने से कष्ट. करीबी रिश्तो में मनमुटाव संभव. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

मिथुन – कीमती सामान चोरी हो सकता है. असावधानी से दुर्घटना संभव. चिडचिडापन होने से रिश्तो में प्रभाव. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

कर्क – सामाजिक कार्य में बढचढकर भाग लेंगे. अपनो का सहयोग से सफलता. वर्तमान परिस्थिति में बदलाव होगी. दिन बहुत अच्छा जायेगा. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सिंह – कोई अपमान जनक बात से मन अशांत हो सकता है. बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी. काम अचानक रूक सकता है. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

कन्या – स्थान बदलाव की आज शुरूआत. लगातार प्रयास से सफलता प्राप्त होगा. मन प्रसन्न रहेगा. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला – यश तथा प्रतिष्ठा एवं धनलाभ. प्रवास का मार्ग प्रशस्त. मन प्रभुल्लित होगा. चोरी या आगजनी से हानि की संभावना. मंगल के उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

वृश्चिक – प्रवास के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की संभावना. लाभ तथा यश की प्राप्ति. बिजनेस में अकस्मात धन हानि. सिर में तकलीफ. राहु के उपाय करें – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

धनु – प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता. यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. चावल, दूध का दान करें.

मकर – सफलता की प्राप्ति. ज्ञान संबंधित छोटे प्रवास से लाभक. पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि. धैर्यहीन तथा अविश्वासी. विवाद की स्थिति. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. कन्या को मीठा या केला खिलायें.

कुंभ – ऋण, रोग में वृद्धि. मानसिक अशांति एवं शारीरिक कष्ट. यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मीन – मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद. मंगल के उपाय करें. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.