रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 01.02.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण का माघ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि दिन को 11 बजकर 16 मिनट तक दिन मंगलवार श्रवण नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 05 मिनट से 04 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल –
मेष राशि – आपको मानसिक असंतोष हो सकता है. भौतिक वस्तु की खरीदी कर सकते हैं. अवसाद से बचकर रहना होगा नहीं तो कार्य बिगड सकता है. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
वृषभ – यात्रा करने तथा उस यात्रा से धनहानि तथा विवाद के कारण तनाव संभव. वाणी तथा आहार का संयम रखें. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.
मिथुन – व्यवसायिक संबंधों में खटास. कोर्ट में धन संबंधित विवाद. व्यर्थ की यात्रा. उपाय -ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
कर्क – ऊर्जा तथा उत्साह में वृद्धि. काम में एकाग्रता. वातरोग से कष्ट. उपाय -गणपति की उपासना करें. धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. गुरूजन को मीठी चीजों का दान करें.
सिंह – आर्ट फिल्ड में यश की प्राप्ति. नई योजनाओं में अच्छी सफलता. संबंधों में निकटता. शुक्र के लिए-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें साथ ही सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें.
कन्या – सामाजिक उत्थान के महत्वपूर्ण कार्य के लिए छोटी यात्रा तथा उससे यश तथा प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे. पत्नी के स्वास्थ्य एवं खान पान की अनियमितता के कारण. छोटे-मोटे रोगों से मानसिक परेशानी हो सकती हैं. उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
तुला – परीक्षा के समय यात्रा के योग होने से अध्ययन में बाधा. तनाव हो सकता है. भावुकता तथा अव्यवहारिक निर्णय लेने से बचें. उपाय करें- ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.
वृश्चिक – आज आपको मानसिक परेशानी का अनुभव हो सकता है. आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यवसाय के संबंध में यात्रा भी कर सकते हैं. उपायहनुमान मंदिर में नारियल चढ़ायेंबड़ों का आर्शीवाद लेकर घर से निकलें.
धनु – आज आपको अपने साथी की सहायता से लाभ प्राप्त हो सकता है. नये अवसर की प्राप्ति. वाहन चलाने में सावधानी बरतें. उपाय श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.
मकर – थकान और कष्ट के कारण आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैंअपनी मानसिक स्थिति नियंत्रण में रखनी होगी. अपने आहार और योग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. उपाय चीनी या चावल का दान करें. स्वेत वस्त्र धारण करें.
कुंभ – आज आपको कुछ बाधाओं के साथ सफलता प्राप्त होगी. वाहन की रफ्तार नियंत्रित रखें. बाधाओं के कारण आपको सफलता की खुशी अधिक नहीं होगीं. उपायराहु के मंत्र का जाप करें. तिल का दान करना चाहिए.
मीन – व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी आज का दिन अनुकूल रहेगा. आप अपने कार्यों की सफलता के लिए प्रयास और मेहनत अधिक करेगें. आज का दिन पारिवारिक दृष्टि से आपके अनुकूल रहने की संभावनाएं बनती है. उपायसूर्य के मंत्र का जाप. गेहूं का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य