रायपुर. आज का पंचांग-दिनांक 02.01.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि  रात्रि को 12 बजकर 04 मिनट तक दिन रविवार मूल नक्षत्र दोपहर 04 बजकर 24 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 11 मिनट से 05 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – पारिवारिक सुखों में वृद्धि संभव. नवीन वाहन से कष्ट. पड़ोसियों से विवाद. उदर विकार. केतु के उपाय -ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

वृषभ राशि – परिवार वालों का पूर्ण सहयोग. विवेकपूर्ण निर्णय एवं योजनाबद्ध कार्य से लाभ. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास में सफलता. चोट-मोच से कष्ट. सूर्य के उपाय -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ गेहू. का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मिथुन राशि – घर के सामान का नुकसान. मानसिक अशांति संभव. आकस्मिक व्यय. चंद्रमा के उपाय -उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

कर्क राशि – इलेक्ट्रानिक कार्य में लाभ. सामाजिक कार्य से संबंधित क्षेत्र में यश की प्राप्ति. पिता एवं राज्यपक्ष के सहयोग से सफलता. यात्रा के योग. विवाद से दूर रहें. मंगल के उपाय -ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सिंह राशि – किसी करीबी रिश्ते में सहयोग करेंगे. पार्टनर से तालमेल से व्यवसायिक लाभ. यात्रा तथा बड़ों से मुलाकात होगी. बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कन्या राशि – संपत्ति का क्रय या घरेलू सामान की खरीदी करेंगे. पारिवारिक सुख तथा साथ प्राप्त होगा. आध्यामिक यात्रा संभव. रिश्तेदारों का आगमन होगा. शुक्र के उपाय आजमायें-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला राशि – जनसमूह के बीच प्रसिद्धि. सामाजिक हित के लिए यात्रा. संतान से मानसिक संताप. शनि के उपाय -ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.

वृश्चिक राशि – नये पार्टनरशीप से काम का एक्टेंशन से सफलता. दिन अच्छा तथा मन भावुक होगा. व्यवसायिक या व्यक्तिगत रिश्ते में तालमेल बनेगा. चंद्रमा के उपाय करें -उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

धनु राशि – नई प्रारंभ की गई योजनाओं से लाभ. खेल से संबंधित क्षेत्र में यश. मौज-मस्ती से दिन बितेगा. विवाद निर्मित होने की संभावना. सूर्य के उपाय -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मकर राशि – कार्यक्षेत्र में मनोबल बढ़ेगा. सहयोगी स्वभाव से नये दोस्त बनेंगे. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. खेल के क्षेत्र में लाभ तथा यश. वाहन से चोट संभव. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कुंभ राशि – परिवार में मांगलिक काम. लेखन के क्षेत्र में प्रशंसा. आर्थिक कष्ट. पारिवारिक विरोध संभव. बृहस्पति के उपाय -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन राशि – करीबी रिश्तेदारों से विवाद संभव. धार्मिक कर्म या यात्रा से मानसिक शांति. चोरी या हानि से वित्तीय कष्ट. शुक्र के उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित- प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य