रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 22 जून का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य उत्तरायन का…ज्येष्ठा मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि…दिन को 10 बजकर 23 मिनट तक .. दिन … मंगलवार…विशाखा नक्षत्र…दोपहर को 02 बजकर 23 मिनट तक … 22 जून चंद्रमा … तुला राशि में … 22 जून का राहुकाल दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से 05 बजकर 05 मिनट तक होगा…

22 जून का राशिफल

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष –

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा…

आपके कहने का गलत उपयोग हो सकता है, बोलने में सावधानी रखें…

पारिवारिक सदस्य को चिकित्सा की आवश्यकता हो सकती है….

उपाय

माँ महामाया के दर्शन करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

वृषभ –

आज सुबह से ही सुस्ती और थकान होगी….

नकारात्मक विचारों से बचें…उचित प्रयास करें…

आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे….

उपाय

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

उड़द या तिल दान करें,

मिथुन –

किसी कागजात पर हस्ताक्षर से पूर्व सावधानी बरतें…

कानूनी विवाद से बचें…

बहुत भरोस पर कार्य ना करें….

उपाय

पीली वस्तुओं का दान करें…

गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कर्क –

आर्थिक स्थिति सुधरने के योग….

पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी…

पक्षपात ना करें…

उपाय

हनुमानजी की उपासना करें..

मसूर की दाल, गुड दान करें..

सिंह –

व्यवसाय के नये स्त्रोंत खुलेंगे…

भागीदारों का अच्छा सहयोग….

नवीन क्षेत्र या नये अवसर की प्राप्ति…

उपाय

दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,

एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।

कन्या –

आज आपको नए कामों में लाभ….

संपत्ति संबंधी विवाद की समाप्ति….

अध्ययन संबंधी यात्रा…..

पितातुल्य व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद से तनाव…

उपाय करें तो लाभ होगा-

ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

तुला –

आज आपके किसी राजनैतिक सर्पोट से लाभ…

पारिवारिक शुभकाम में सहभागिता….

पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन….

उपाय

मूली का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

वृश्चिक –

संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त….

उत्सव में सम्मिलित होंगे….

आलस्य के कारण कार्य में विलंब…

इमोशनल होंगे….

उपाय करें –

उॅ नमः शिवाय का जाप करें…

दूध, चावल का दान करें…

धनु-

बौद्धिक चातुर्य से विवाद का निपटारा…

अध्ययन संबंधी की तैयारी करेंगे…

विरोध तथा हानि की संभावना…

उपाय –

भगवान आशुतोष का रूद्धा भिषेक करें,

उड़दया तिल दान करें,

मकर-

बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता….

आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि…..

किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव….

उपाय –

गणेष की आराधना करें …

इलायची खायें एवं खिलायें…

कुंभ-

पैतृक रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी….

उत्साह एवं सुख में वृद्धि…

काम में अचानक व्यवधान…

उपाय –

श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

रूद्राभिषेक करें…

मीन –

मातृपक्ष के सदस्यों से मुलाकात…

पूरा दिन पूजा में बितेगा…

मानसिक शांति देगा…

उपाय –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें.

माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें….

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य 

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22