रायपुर. आज का पंचांग – दिनांक 16.05.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिन को 09 बजकर 44 मिनट तक दिन सोमवार विशाखा नक्षत्र दोपहर को 01 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – मेष राशि वाले जातकों के आज आपको परिवार के लिए समय निकालना होगा. दोस्तों तथा पड़ोसियों के साथ समय बितायें. शारीरिक तनाव. गुरू से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केलाए नारियल का दान करें. कृष्ण के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.

वृषभ – वृषभ राशि वालें जातकों के आज आप अपने अधिनस्थो के साथ का आनंद लेंगे. जीवनसाथी को समय दें अन्यथा तनाव. शुक्र के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मिथुन – मिथुन राशि वाले जातकों के आज नए दोस्त बनने की संभव. दोस्तों के साथ मूवी का कार्यक्रम बनायेंगे. आहार का असंयम से उदर विकारण्ण्ण्के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. ठंडाई का दान करें.

कर्क – कर्क राशि वाले सभी जातकों के आज आपके संगीत क्षमता की प्रषंसा. बड़ों से आर्षीवाद ले कर घर से निकलें. आंखों में कष्ट. संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. मूंग का हलवा लोगो का खिलायें.

सिंह – सिंह राशि वाले सभी जातकों के आज आपके व्यवसायिक लोगों के साथ दिन बितेगा. दोस्तों के साथ मनोरंजन तथा भ्रमण. आज निम्न उपाय करने चाहिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. घड़े का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

कन्या – कन्या राशि वाले सभी जातकों के आज आपके बच्चों के साथ दिन बितेगा. सारा दिन आलस्य रह सकता है. लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. चमेली का तेल हनुमान मंदिर में दें.

तुला – तुला राशि वाले सभी जातकों के आज अधीनस्थो के साथ पार्टी कर सकते हैं. जीवनसाथी का साथ भी होगा. उदर रोग संभव. अतः सूर्य कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

वृश्चिक – वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के आज सुबह से सभी कार्य में विलंब कर सकते हैं. मन अशांत रहेगा. शांति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध चावल का दान करें.

धनु – धनु राशि वाले सभी जातकों के आज सभी सुबह से मन अशांत रहेगा. शारीरिक कष्ट से तनाव. सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. मिष्ठान बनाकर कम से कम एक लड़के को खिलायें. स्वेत पुष्प मंदिर में चढ़ायें.

मकर – मकर राशि वाले सभी जातकों के आज को सभी का सहयोग मिलेगा. अचानक आये खर्च से बजट बिगड़ सकता है. पूरे दिन उत्साह कायम रखने तथा तंदुरूस्त रहने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी में लाल फूल रखकर उपासना करें. मसूर की दाल गुड दान करें.

कुंभ – कुंभ राशि वाले जातकों के आज घरेलू कार्य पर समय खर्च. पारिवारिक एवं दोस्तों के साथ रहेंगे. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. गुरू के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन – मीनराशि वालों सभी जातकों के स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. आज सहयोगियों से कार्य को लेकर परेषान हो सकते हैं. आकस्मिक शारीरिक हानि की संभावना..बचने के लिए शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मा महामाया के दर्शन करें. दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.