रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 03.11.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक शुक्ल पक्ष दशमी तिथि रात्रि को 07 बजकर 30 मिनट तक दिन गुरूवार शतभिषा नक्षत्र रात्रि को 12 बजकर 49 मिनट से आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 12 मिनट से 02 बजकर 37 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष – किसी कार्य को लेकर सुबह से ही मतभेद. वाहन की खराबी से रूटीन के कार्य में विलम्ब. शुरुआत से ही मन अशांत. गुरू के उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.
वृषभ – आज दिन आलस्य भरा होगा. अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. घरेलू खर्च में वृद्धि. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मिथुन – आज किसी यात्रा पर जाने की तैयारी सुबह से ही शुरू रहेगी. सारा दिन भाग दौड़ में जायेगा. आज के प्रयास सार्थक रहेंगे. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें, उड़द या तिल दान करें.
कर्क – आज सोचे कार्य में विलम्ब और बाधा. कार्य के प्रति डेडिकेशन रहेगा. स्वास्थ्यगत ख्याल रखना होगा. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.
सिंह – राजनैतिक सर्पोट से लाभ की प्राप्ति. मनोरंजन में दिन बितायेंगे. विवादों से बचें. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
कन्या – नये प्रोजेक्ट के लिए प्रयास करें. व्यवसायिक उन्नति के योग. वाहन संभलकर उपयोग करें, वाहन से कष्ट. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. हल्दी, नारियल का दान करें.
तुला – किसी दोस्त को सहयोग देंगे. रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
वृश्चिक – संतान पक्ष की ओर से परेषान हो सकते हैं. पूरा परिवार उलझा हुआ होगा. चंद्रमा के निम्न उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
धनु – छोटी यात्रा संभव. बड़ो से सहयोग तथा पिता का साथ मिलेगा. कोई व्यक्ति धोखा दे सकता है भरोसे से बचें. सूर्य के उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.
मकर – वाहन की मरम्मत करना पड़ सकता है. अधीनस्थो के कार्य ना करने से तनाव. ज्यादा गुस्सा आयेगा. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
कुंभ – जीवनषैली में बदलाव संभव. घरेलू खर्च ज्यादा होगा. खानपान समय पर नहीं होना शारीरिक कष्ट दे सकता है. गुरू के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मीन – सहयोगियों से फाईल को लेकर विवाद करेंगे. मनमुटाव की संभावना. अपना रूटिन ठीक रखें. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.