रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 09.10.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि रात्रि को 02 बजकर 54 मिनट से दिन रविवार उत्तर भाद्रपद नक्षत्र शाम को 04 बजकर 21 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल शाम को 04 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 44 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष – व्यवसायिक संबंधों में खटास. कोर्ट में धन संबंधित विवाद. व्यर्थ की यात्रा. उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. माता दुर्गा को दूध चावल का दान करें.
वृषभ – आज आप पर आलस्य हावी होगा. जिसके कारण काम प्रभावित हो सकता है. परिवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. आहार का संयम या मीठी चीजें संभल कर खायें. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
मिथुन – स्थान परिवर्तन के योग. कार्यक्षेत्र में लाभ. पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति. शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
कर्क – मनोबल काफी अच्छा रहेगा. काम में अच्छी सफलता मिलेगी. आतुरता के कारण शारीरिक कष्ट की संभावना. शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.
सिंह – सत्तापक्ष के सहयोग से कोई नये काम की शुरूआत या काम पूरा हो सकता है. विरोधी शांत हो जायेगें. आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु कोई उपाय करेंगे. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.
कन्या – आज आपको पुराने रिष्तो से मुलाकात हो सकती है. आज पुराने षिक्षक से मुलाकात या साथ बेहद प्रसन्नतादायी एवं संतुष्टि दायक होगा. मन भावुक तथा साहित्य संबंधी कोई उपहार देने या लेने की संभावना. उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.
तुला – घरेलू स्थल में किसी काम को लेकर विवाद की स्थिति आज निर्मित हो सकती है. चोरी या आगजनी से हानि की संभावना. आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
वृश्चिक – नौकरी या व्यवसायिक उन्नति के लिए किसी ट्र्निंग या सेमिनार में शामिल होने के लिए यात्रा या छोटा प्रवास संभव. संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. पुराने अल्सर या पथरी जैसी बीमारी आज कष्ट दे सकता है. उपाय करें – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
धनु – कार्यो में विफलता. छोटे बच्चों को चोट की संभावना. राज्यपक्ष से लाभ. शांति के लिए – ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
मकर – धन, संपत्ति की प्राप्ति. काम में अच्छी सफलता के योग. कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट. शांति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
कुंभ – आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आप कोई काम करना चाहेंगे. आज आपके द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट आपके दिल से लिया गया फैसला होगा. उपाय करें. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.
मीन – आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे. आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोषिष में सफलता मिल सकती है. आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव. उपाय करें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.