रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 19.10.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी तिथि दोपहर को 02 बजकर 13 मिनट तक दिन बुधवार पुष्य नक्षत्र दिन को 08 बजकर 02 मिनट तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल दिन को 11 बजकर 48 मिनट से 01 बजकर 15 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. व्यापार की स्थिति संतोषजनक रहेगी. दूर करने के लिए – काले तिल का दान करें. शनि के मंत्रों का जाप करें.
वृषभ – गुस्सा, आवेश पर काबू रखें. नए अनुबंध नहीं करें. आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
मिथुन – सामाजिक मामलों में आपकी आलोचना हो सकती है. अनावश्यक वाद-विवाद को टालें. संतान की चिंता रहेगी. उपाय करें – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. सात्विक आहार लेवें.
कर्क – अचानक आने वाली काम में बाधाओं से मन परेशान रहेगा. आर्थिक तंगी का सामना करना पड सकता है. रचनात्मक कार्यों का लाभ प्राप्त होगा. उपाय आजमायें – चावल तथा चीनी का दान करें. मंगल के मंत्रों का जाप करें.
सिंह – शत्रु पक्ष आपकी छवि बिगाडने की कोशिश करेंगे. व्यापार की समस्याओं से मन परेशान रहेगा. शुभ संदेश प्राप्त होंगे. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
कन्या – आज आप जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. किंतु ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है. भीड़ में विवाद से बचें. उपाय करें – माँ दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें. दुर्गा कवच का पाठ करें.
तुला – आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे. आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोषिष में सफलता मिल सकती है. आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव. उपाय- ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.
वृश्चिक – अवसाद से बचकर रहना होगा नहीं तो कार्य बिगड सकता है. साथ ही सत्यवादी होने के कारण भाई या परिवार के प्रति कठोर होने से मानसिक. शांति एवं प्रसन्नता में कमी आ सकती है. उपाय- हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
धनु – स्वास्थ्य के कारण नित्यचर्या में अव्यवस्थित होने से हानि तथा कष्ट संभव. इसके लिए विपरीत परिस्थितियों में भी प्रतिरोध शक्ति का विकास करें. उपाय आजमायें – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.
मकर – लेखन तथा सृजनात्मक क्षमता से अच्छी सराहना मिलेगी. आपकी योजनाओं फलीभूत होंगी. प्रणय संबंधों में सफलता मिलेगी. उपाय – दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.
कुंभ – आत्मविश्वासी तथा नियम में अडिग रहकर कार्य करने एवं कार्य में नवीनता से आपको आज संचार माध्यम से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. करीबी रिश्तेदार या छोटे भाई की खुशहाली से प्रसन्न रहेंगे. काम की गुणवत्ता के साथ समय की भी कीमत समझे. उपाय – सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.
मीन – जीवन में छोटे बदलाव आपको लाभदायक होंगे. अपनी जिम्मेदारी की प्राथमिकता तय करें एवं अपव्ययी होने से बचे. जिससे आर्थिक तंगी हो सकती है. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.