रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 26.10.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि दोपहर को 02 बजकर 42 मिनट तक दिन बुधवार स्वाती नक्षत्र दोपहर को 01 बजकर 24 मिनट तक आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दिन को 11 बजकर 47 मिनट से 01 बजकर 13 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल

मेष राशि – व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक और अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. माता दुर्गा को दूध, चावल का दान करें.

वृषभ राशि – अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं. आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें. काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मिथुन राशि – आज आप किसी विवाद को स्वयं सुलझाने के लिए अपने पार्टनरों से मुलाकात कर सकते हैं. आज आपको यात्रा करनी पड़ जाए. आप देवी दर्षन भी कर सकते हैं. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

कर्क राशि – आज आप अध्ययन संबधी कार्य नहीं कर पायेंगेे. आज घर में आराम से पूरा दिन बिताने का आपका प्लान सभी पारिवारिक सदस्यों को प्रसन्न करेगा. अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू. सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – आज आप किसी विवाद को स्वयं सुलझाने के लिए अपने पार्टनरों से मुलाकात कर सकते हैं. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. उपाय – हल्दी, नारियल का दान करें. गणपति का पूजन करें.

कन्या राशि – व्यापार के क्षेत्र का विस्तार होगा. जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी. नए कार्यकलापों में सफलता मिलने के योग बनते हैं. उपाय – सूक्ष्म जीवों को आहार दें. दुर्गाजी के दर्शन करें.

तुला राशि – भाइयों से खटपट हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी. उपाय – गुड़, गेहू का दान करें. भगवती गायत्री की आराधना करें.

वृश्चिक राशि – लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी. उपाय करें – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

धनु राशि – नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. आत्मविश्वास बढेगा. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. उपाय करें – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

मकर राशि – परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

कुंभ राशि – परिवार के बीच किसी महोत्सव या पूजा में शामिल होंगे. धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी. नये वस्त्र या गहने की खरीदी कर सकते हैं. उपाय – चावल, दूध, दही का दान करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मीन राशि – जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे. संतान से सुख मिलेगा. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.