रायपुर. आज का पंचांग-दिनांक 03.10.2021 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि रात्रि को 10 बजकर 30 मिनट तक दिन रविवार मघा नक्षत्र रात्रि 03 बजकर 26 तक आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दोपहर 04 बजकर 19 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल और ग्रहों की चाल-
मेष राशि – कार्य में तेजी दिखाई देगी सत्तापक्ष से लाभ जिसमें विशेषकर वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना बचाव के लिए – ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें लाल पुष्प, केशर, इलायची, गुड, गेहू का दान करें.
वृषभ – नये अवसर की प्राप्ति आलस्य के कारण योजना में विलंब पारिवारिक रिश्तो में दूरी उपाय- ऊॅ सौं सोमाय नमः का जाप करें, मिश्री, चावल, कपूर, का दान करें.
मिथुन – गजब का उत्साह एवं उर्जा रहेगी सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें लोगों को आपकी नई हुनर से परिचय होगा आतुरता का त्याग करें संयमित रहें दोषों को दूर करने के लिए – उॅ कें केतवे नमः का जाप करें गाय कुत्ता को आहार खिलायें.
कर्क – मिथ्या बोल के कारण अपमान पत्नी से विवाद व्यवयाय में अचानक धनहानि राहत के लिए- ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें माँ महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.
सिंह – नये मोबाईल की प्राप्ति धन खर्च के कारण कर्ज सहकर्मियों से हानि शांति के लिए – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें,दूध, चावल, शंख का दान करें.
कन्या – सामाजिक कार्यक्रम के संचालन का दायित्व मिलेगा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी मातृपक्ष से लाभ स्वास्थ्यगत कष्ट संभव उपाय- उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें माता को जामुनिया रंग के वस्त्र चढ़ायें.
तुला – शत्रु से विजय दिये गये कर्ज की वापसी आलस्य हानिकारक अधिकारियों से विवाद आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें पौधे का दान करें.
वृश्चिक – प्रतिद्वंदियों से विवाद या हानि की संभावना मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है छुट्टियों का आनन्द लेंगे बचाव के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
धनु – अध्ययन या राजनीति क्षेत्र में सफलता होटल व्यवसाय या भोजन से संबंधित लाभ वाणी का असंयम हानिकारक स्वास्थ्यगत कष्ट उपाय – ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करे. अपने छोटों को सहयोग करें.
मकर – अच्छी एकाग्रता से किये गये प्रयास के फलस्वरूप लाभ की प्राप्ति छोटे भाईयों से कष्ट आकस्मिक निवेश से बचें. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें पीली वस्तुओं का दान करें गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
कुंभ – नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा नये व्यवसायिक भागीदारी से हानि विवाद होने से कष्ट शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें चावल, दूध, दही का दान करें.
मीन – रूका धन आने से ऋण में कमी मातृपक्ष के सदस्यों से मेल-मुलाकात संभव क्रोध पर संयम बनायें रखें क्रोध पर काबू रखें उपाय करें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें हनुमानजी की उपासना करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य