आज का पंचाग.दिनांक 03.09.2023शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि… शाम… को 06 बजकर 25 मिनट तक … दिन … रविवार … रेवती नक्षत्र … सुबह को 10 बजकर 39 मिनट तक … आज चंद्रमा … मेष राशि में … आज का राहुकाल शाम को 04 बजकर 43 मिनट से 06 बजकर 17 मिनट तक होगा
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष- धन-संपत्ति, भागीदारी में कष्ट तथा विवाद. माता के स्वास्थ्य संबंधी चिंता. आकस्मिक हानि. राहु के उपाय-
1. ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.
3. काली चीजों का दान करें.
वृषभ- कार्यकुशल तथा साहसी. व्यवसायिक यात्रा. आय में बाधा. पार्टनर से तालमेल में कमी. बृहस्पति के उपाय के लिए –
1. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें.
2. रोगियों, जानवरों तथा वृक्षों की सेवा करें.
3. साई जी के दर्शन करें.
मिथुन – आय के नये स्त्रोत बनेंगे.स्थान या नौकरी में बदलाव.पार्टनर से हानि. वातरोग से कष्ट. केतु के उपाय –
1. हल्दी, चंदन, नारियल दान करें.
2. गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें.
3. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
कर्क – मनवांछित सफलता. भाई या सहयोगी से विवाद. आकस्मिक यात्रा.गले में कष्ट.शनि शांति के लिए –
1. ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
3. उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें.
सिंह – शत्रु से विजय. दिये गये कर्ज की वापसी. आलस्य हानिकारक. अधिकारियों से विवाद. बचाव के लिए –
1. ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें.
2. लाल पुष्प, केशर, इलायची, गुड, गेहू का दान करें.
3. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
कन्या – नये अवसर की प्राप्ति. आलस्य के कारण योजना में विलंब. पारिवारिक रिश्तों में दूरी. चंद्रमा के उपाय-
1. ऊॅ सौं सोमाय नमः का जाप करें.
2. मिश्री, चावल, कपूर, का दान करें.
3. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.
तुला – मिथ्या बोल के कारण अपमान.पत्नी से विवाद. व्यवयाय में अचानक धनहानि. शुक्र से राहत के लिए- ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. सार्वजनिक सेवा करें. गायत्री मंत्र का जाप करें, स्वेत वस्त्र दान करें.
वृश्चिक – नये मोबाईल की प्राप्ति. धन खर्च के कारण कर्ज. सहकर्मियों से हानि. चंद्रमा की शांति के लिए –
1. ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें.
2. दूध, चावल, शंख का दान करें.
3. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
धनु – अचानक धन प्राप्ति. मित्रों से धन की हानि.मंगल की शांति के लिए –
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें.
2. हनुमानजी की उपासना करें.
3. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.
4. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें.
मकर – धार्मिक कार्य में धन खर्च. मित्र तथा भाई-बहनों से अनबन. शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए –
1. ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
3. उड़द या तिल या सरसों का तेल दान करें.
कुंभ – सत्ता पक्ष से लाभ. आलस्य के कारण दैनिक रूटिन में अनियमित. कंधे, कान में दर्द. राहु कृत दोषों की शांति के लिए –
1. ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
2. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
मीन – धन का संकट. पारिवारिक तथा मानसिक अशांति. पिता को कष्ट. बृहस्पतिकृत अनिष्ट की शांति के लिए –
1. ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें.
2. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
पंडित- प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य