आज का पंचाग दिनांक 06.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि प्रातः में 10 बजकर 04 मिनट से दिन गुरूवार हस्त नक्षत्र दोपहर में 12 बजकर 42 मिनट तक आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 12 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आज घरेलू पूजा पाठ में समय बितायेंगे. परिवार एवं मित्रों के साथ हाउस गेम का प्लान. मूल्यवान वस्तु का नुकसान कर सकते हैं. उपाय – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

वृषभ – उलझन के बावजूद कार्य हो जायेगा, धैर्य रखें. अध्ययन में एकाग्रता के लिए दोस्ती कम करना होगा. बड़ो की बात मानें. उपाय – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेश जी में दूबी चढ़ायें.

मिथुन – आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे. प्रयास से समाधान भी प्राप्त कर लेंगे. आज का दिन अपेक्षाकृत बेहतर होगा. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

कर्क – हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा. साझेदारी बेहतर होगी. अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. उपाय करें – शनि के मंत्र का जाप करें बीमार जरूरतमंद को दवाई दान करें.

सिंह – कार्य व्यापार में अभी और विलंब बने रहेंगे. बाधाएं आएंगी किंतु उनका हल भी निकल जायेगा. परेशान ना हों. समय के प्रबंधन पर जोर दें. उपाय करें – कन्याओं को खट्टी वस्तुएं खिलायें. हरी वस्तुओ का दान करें.

कन्या – वरिष्ठ से सहयोग प्राप्त करते रहेंगे. प्रबंधकीय कार्यों में अच्छा करेंगे. प्रेम में सफलता मिलेगा. प्रियजन से भेंट होगी. उपाय – हरी मूंग का दान करें. आहार का संतुलन रखें.

तुला – आज आप शांत और अनुकूल ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. पेट संबंधी कष्ट से परेशान रहेंगे. उपाय – चंद्रमा को अध्र्य देकर आहार ग्रहण करें. सुहाग सामग्री का दान करें.

वृश्चिक – अपने करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतें. दूरदर्शिता से काम लें. इधर-उधर की झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें. अपने काम को सही समय पर पूरा करने का प्रयास करें. उपाय – छायापात्र का दान करें. दत्तात्रेय मंत्र का जाप करें.

धनु – आपका सामाजिक दायरा इस समय सीमित रहेगा. आप इस समय अपने दैनिक रूटिन में लापरवाही न करें. थोड़ी सावधानी की आवश्यकता होगी. वाहन का साज संभल करते रहें. उपाय – तांबे की अंगूठी दान करें. मंगल के मंत्रों का जाप करें.

मकर – अभी कार्य सफल नहीं होगा किंतु व्यावसायिक मामलों में फाॅलोअप देते रहें. दिूरसंचार से भी आपको लाभ मिल सकता है. अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें. उपाय – जल में कच्चा दूध डालकर अभिषेक करें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

कुंभ – अपने बड़े बुजूर्गो का साथ प्राप्त होगा. पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन. दिनभर व्यस्तता रहेगी. अपनो की नाराजगी दूर करने के उपाय करें. उपाय – सूर्य को जल दें. गुड या खीर खिलायें.

मीन – आज के दिन आप किसी के भरोसे में धोखा खा सकते हैं. अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें. खानपान की असवाधानी हानि दे सकती है. उपाय – गाय को रोटी खिलायें. मंगल के यत्र की पूजा के साथ मंगल के मंत्र का जाप करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.