आज का पंचाग दिनांक 06.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि सुबह को 05 बजकर 52 मिनट तक दिन सोमवार आश्लेषा नक्षत्र दोपहर को 01 बजकर 23 मिनट तक आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल शाम को 07 बजकर 34 मिनट से 08 बजकर 58 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – भाग्य का साथ और लोगो का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. प्रत्येक कार्य में आज सफलता मिलेगी. होटल व्यवसाय या भोजन से संबंधित लाभ. वाणी का असंयम हानिकारक. स्वास्थ्यगत कष्ट. उपाय – ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. अपने छोटों को सहयोग करें.
वृषभ – संतान की प्रगति तथा सफलता के समाचार में विलंब से मानसिक अशांति. अध्ययन से संबंधित यात्रा के दौरान चोरी या हानि से कष्ट. सामान संभाल कर रखें. हानि से बचें. उपाय करें – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
मिथुन –आज बेवजह का तनाव परेशान कर सकता है. वित्तीय हानि हो सकता है. नित्यचर्या में सावधान रहें. उपाय – उॅ बुं बुधाय नमः का जाप करें. देवीजी में हरे वस्त्र, हरी चूड़िया चढ़ायें.
कर्क – लोगों को आपकी नई हुनर से परिचय होगा. आतुरता का त्याग करें. संयमित रहें. सीनियर से लाभ तथा प्रषंसा की प्राप्ति. उपाय- उॅ कें केतवे नमः का जाप करें. देवी में हल्दी, नारियल. मिष्ठान का चढ़ावा चढ़ायें.
सिंह – सामाजिक कार्यक्रम के संचालन का दायित्व मिलेगा. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. मातृपक्ष से लाभ. उपाय-उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. माता को जामुनिया रंग के वस्त्र चढ़ायें.
कन्या – आज अकारण विवाद संभव. विलंब के कारण कुछ कार्य बिगड़ सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन संभव. उपाय करें तो लाभ होगा- प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
तुला – कुछ विषेष उपलब्धि संभव. समय अनुकूल है रिष्तों के लिए. सर्दी या कफ की शिकायत. शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
वृश्चिक – घरेलू कार्य में समय देंगे. परिवार के साथ पूजा-पाठ होगा. पितातुल्य व्यक्तियों से मुलाकात होगी. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
धनु –विद्धानों से सम्मान. नये अवसर की प्राप्ति. वाहन से चोट. शांति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.
मकर – संतान के कैरियर को लेकर टेंशन. परिवर्तन से लाभ. छोटी यात्राएं फलदायी. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.
कुंभ –कार्य व्यवसाय में सफलता. समाज में यष की वृद्धि. क्रोध का त्याग करें. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
मीन – परिवार में मांगलिक कार्य. उतावलेपन से बचे. आँख के चोट से सावधान रहें. शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.