आज का पंचाग दिनांक 08.10.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का आश्विन मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि सुबह को 10 बजकर 13 मिनट तक दिन रविवार पुष्य नक्षत्र रात्रि को 02 बजकर 45 मिनट तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल शाम को 04 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 44 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – आज आपकी पड़ोसियों से बहुत दिनों से चली आ रही नोकझोक समाप्त होगी. आपसी भाई-चारा बढ़ेगा. मन प्रसन्न रहेगा.
आपकी मधुर वाणी से सभी खुश होंगे. उपाय – दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

वृषभ – आज आपको करीबी रिश्तेदारों का अच्छा सहयोग. आज कार्य में विशेष कुशलता दिखाई देगी. यशस्वी तथा बलवान होंगे. माँ को शारीरिक कष्ट के कारण मन थोड़ा व्यथित हो सकता है. शांति के लिए – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प, चंदन तथा शक्कर मिलाकर अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

मिथुन – आज धन के कारण रूके कार्य पूरे होंगे. विश्वसनीय नौकरो का अच्छा काम आपको लाभ देगा. धार्मिक कर्म करने से मन संतुष्टि होगा. किंतु यात्रा थकाने वाली हो सकती है. उपाय आजमायें- ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कर्क – भागीदारो के साथ नये कार्य का शुभारंभ नई ऊर्जा तथा उत्साह से करने का अवसर मिलेगा. जिसमें कुछ और नए दोस्त या नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. अतः नई शुरूआत होने के योग. पड़ोसी या भाई से विरोध तथा उसके चलते विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं. उपाय के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

सिंह – आज आपको संतान पक्ष से संबंधित विवाद के कारण हानि या अपमानित होना पड़ सकता है. आपके यश में कमी हो सकती है. आप अपने बुद्धि चातुर्य से समस्या को आसानी से निपटा पाने में सफल रहेंगे. उपाय करने चाहिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कन्या – आज आपको काव्यकला या वाणी के हुनर से अच्छी प्रसिद्धि एवं लाभ की प्राप्ति संभव. किसी परीक्षा में भी अच्छी सफलता से स्थिति बेहतर होने एंव परिवर्तन होने के संकेत. उदर विकास संभव. उपाय आजमायें – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला – आज आप सारा तनाव भूलकर नई ऊर्जा से अपने कार्य क्षेत्र में ध्यान लगायेंगे तो. अच्छे लाभ की प्राप्ति का योग. प्राथमिकता तय करें. अपने काम को बेहतर करने के लिए अपनी उर्जा का पूरा उपयोग करें. उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

वृश्चिक – आवष्यक कार्य में दिन व्यतीत करेंगे. कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा. मन अषांत रह सकता है. किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का जाप करें.

धनु – व्यापारिक यात्रा की संभावना. लाभ की प्राप्ति. ईष्र्यालु तथा दांभिक होने से मित्रों से अलगाव संभव. उपाय करें – शंकरजी का जल से अभिषेक करें. वृद्ध महिला का आर्शीवाद प्राप्त करें.

मकर – नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति. विद्रोही प्रवृति के कारण विवाद एवं हानि. यकृत रोग से कष्ट हो सकता है. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कुंभ – वाहन या मकान बदल सकते हैं. वर्तमान स्थिति तथा घरेलू वातावरण में परिवर्तन. अधिनस्थों से धोखा. उदर विकार. उपाय आजमायें- ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.

मीन – पारिवारिक सुख की प्राप्ति. समारोह में यष तथा प्रतिष्ठा की प्राप्ति. व्यवहारिक बनें. शारीरिक कष्ट संभव. उपाय – ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्यतिषाचार्य.