आज का पंचाग दिनांक 11.01.2024 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि शाम को 05 बजकर 27 मिनट तक दिन गुरुवार पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र शाम को 05 बजकर 38 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 33 मिनट से 02 बजकर 55 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – घर के सामान का नुकसान. मानसिक अशांति संभव. आकस्मिक व्यय. उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
वृषभ – कार्यक्षेत्र में मनोबल बढ़ेगा. सहयोगी स्वभाव से नये दोस्त बनेंगे. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा. वाहन से चोट संभव. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.
मिथुन – आज आप की कार्य क्षमता अच्छी होगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. खर्च की अधिकता होगी. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
कर्क – समय के दुरूपयोग से बचें. आवास से संबंधित समस्या का निराकरण निकलेगा. व्यवहार में चिड़चिड़ा बढ़ सकता है. शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
सिंह – व्यवसायिक संबंधों में खटास. कोर्ट में धन संबंधित विवाद. व्यर्थ की यात्रा. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
कन्या – रूका हुआ भुगतान प्राप्त होगा. आय के नए साधनों की योजना बनेगी. आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें. शांति के लिए – मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. साईजी के दर्षन करें.
तुला – जॉब बदलने के प्रयास में सफलता नहीं मिलने से असंतोष होगा. वर्तमान कार्य मनमाफिक नहीं होने से भी तनाव. सहयोगियों के साथ पार्टी करने से स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है. उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.
वृश्चिक – कोशिश करने से रूके हुए काम पूरे होंगे. इगो हर्ट हो सकता है, बातचीत में सावधानी रखें. नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है. उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
धनु – नवीन योजना पर इंवेस्टमेंट. लाभ की संभावना किंतु विलंब. उदर संबंधी विकार. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें.
मकर – किसी के सहयोग से काम में आसानी. पेंडिंग काम निपटाने में सफलता मिलेगी. नये प्रोजेक्ट से लाभ की प्राप्ति. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें. शिव पूजन करें.
कुंभ – बड़ो की सलाह एवं काम में मदद मिलेगी. महत्वपूर्ण कार्य के होने से राहत. श्वासरोग से कष्ट संभव. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें.
मीन – बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयष तथा हानि भी संभव. माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.