आज का पंचाग दिनांक 12.12.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि सुबह को 05 बजकर 02 मिनट तक दिन मंगलवार अनुराधा नक्षत्र दिन को 11 बजकर 57 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 39 मिनट से 04 बजकर 01 मिनट तक होगा.
आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आज आपके व्यवसायिक लोगों के साथ दिन बितेगा. दोस्तो के साथ मनोरंजन तथा भ्रमण. पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष. उपाय – मूली का दान करें. राहु मंत्र का जाप कर सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
वृषभ राशि – पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. दिन भर व्यस्तता में निकलेगा. झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें. उपाय – चंद्रमा को अध्र्य देकर आहार ग्रहण करें. सुहाग सामग्री का दान करें.
मिथुन राशि – करियर और व्यवसाय से जुड़े मामलों पर सावधानी बरतें. दूरदर्शिता से काम लें. अपने काम को सही समय पर पूरा करने का प्रयास करें. उपाय – छायापात्र का दान करें. दत्तात्रेय मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि – आपका सामाजिक दायरा बढने के योग. थोड़ी सावधानी की आवष्यकता होगी. वाहन का उपयोग संभल कर करें. उपाय – तांबे की अंगूठी दान करें. मंगल के मंत्रों का जाप करें.
सिंह राशि – आज के दिन आप किसी मनोरंजन वाली जगह की यात्रा कर सकते हैं. किसी के साथ कोई व्यापारिक संबंध बनाने का अच्छा समय हो सकता है. अपने संपर्क सूत्र मजबूत करें. उपाय – लहसुनिया को धारण करें. केतु की शांति हेतु मंत्र जाप करें.
कन्या राशि – व्यावसायिक मामलों को पूरी मेहनत के साथ हैंडल करेंगे. विज्ञापन और प्रचार के जरिए भी आपको लाभ मिल सकता है. आज आपको परिवार के लिए समय निकालना होगा. उपाय – जल में कच्चा दूध डालकर अभिषेक करें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
तुला राशि – अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रशंसा प्राप्त होगी. पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन. दिनभर व्यस्तता रहेगी. उपाय- सूर्य को जल दें. गुड या खीर खिलायें.
वृश्चिक राशि – आप किसी के भरोसे में धोखा खा सकते हैं. अपने सहयोगियों से सावधान रहें. यात्रा में रहने से खानपान की असवाधानी हानि दे सकती है. उपाय करें – गाय को रोटी खिलायें. मंगल के यत्र की पूजा के साथ मंगल के मंत्र का जाप करें.
धनु राशि – दोस्तो तथा पड़ोसियों के साथ समय बितायें. जीवनसाथी को समय दें अन्यथा तनाव. आहार का असंयम से उदर विकार. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माॅ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मकर राशि – आज आपके संगीत क्षमता की प्रशंसा. बड़ो से आर्षीवाद ले कर घर से निकलें. पुराने रोग एवं संतान संबंधी चिंता. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. मूंग का हलवा लोगो का खिलायें.
कुंभ राशि – कार्यक्षेत्र के बहुत से महत्वपूर्ण कार्य अधूरा रह सकता है. सहयोगियों से विवाद की स्थिति निर्मित होगी. पूजापाठ में सम्मिलित होंगे. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. घड़े का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
मीन राशि – भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सारा दिन आलस्य रह सकता है. कमर या रीढ़ की हड्डी में दर्द. शांति के लिए – शंकरजी का जल से अभिषेक करें. वृद्ध महिला का आर्शीवाद.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिशाचार्य.