आज का पंचाग दिनांक 17.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि दिन को 11 बजकर 04 मिनट तक दिन शुक्रवार पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रात्री को 01 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल सुबह को 10 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 48 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – धार्मिक उत्सव में शामिल होने के लिए परिवार के साथ दिन बीता सकते हैं. आज पूरा दिन पूजा एवं लोगों के बीच बिताना, सूकून देगा. आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे. थकान से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें. माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें.

वृषभ – व्यावसायिक स्तर में सुधार होकर ग्रोथ बहुत अच्छी होने की संभावना. पिता का स्वास्थ्य काम को प्रभावित करने के साथ वित्तीय हानि भी दे सकता है. आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में केला, नारियल का दान करें.

मिथुन – ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है. भीड़ में विवाद से बचें. आहार की अनियमितता कष्टकारी हो सकती है. शांति के लिए – गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कर्क – आज आप जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. देवी जी की आराधना या पूजन करने के साथ वस्त्र या दान-पुण्य करने की भी संभावना. साथ ही बिजनेस का एक्सटेंषन कर सकते हैं. शांति के लिए – माँ दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें. दुर्गा कवच का पाठ करें.

सिंह – करीबी रिश्तों में विवाद संभव. सामाजिक कार्य में समय और धन व्यय. पार्टनरों से तालमेल में कमी. आकस्मिक घाटा या धोखे की संभावना. उपाय- ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

कन्या – नये कार्य की शुरूआत कर सकते हैं. कार्य की स्थिति बेहतर होगी. अकेलापन, बोर संभव. उपाय आजमायें- ऊॅ शं शनैष्चराय नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

तुला – प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा. व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव. शांति के लिए – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेशजी में दूबी चढ़ाये.

वृश्चिक – राजनैतिक सर्पोट या काम से अचानक लाभ की प्राप्ति. मनोरंजन या इमोशनल रिश्तों में दिन बितायेंगे. विवादों से बचें. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.

धनु – विरोधियों से लाभ की संभावना. आतमविश्वास में वृद्धि. घरेलू खर्च में वृद्धि. किसी पुराने शत्रु से हानि संभव. उपाय- खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

मकर – आज घरेलू सामग्री पर खर्च. पारिवारिक शुभ काम में सहभागिता. माता के स्वास्थ्य संबंधी तनाव. उपाय करें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कुंभ – नवीन वस्त्र की प्राप्ति. आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आकस्मिक धन हानि की संभावना. बचने के लिए शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मीन – आज आपको नए कामों में लाभ. संपत्ति संबंधी विवाद की समाप्ति. अध्ययन संबंधी यात्रा. पितातुल्य व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद से तनाव. उपाय करें तो लाभ होगा- ऊ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.