आज का पंचाग. दिनांक 24.04.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि दिन में 08 बजकर 25 मिनट तक दिन सोमवार मृगशिरा नक्षत्र रात्रि में 02 बजकर 07 मिनट तक आज चंद्रमा वृषभ राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 50 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें. मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे. आज दिन में आहार लेने का समय नही मिलेगा, जिससे सर दर्द या पेट कि तकलीफ हो सकती है. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. चीनी चावल का दान करें. दुर्गा कवच का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
वृषभ – पारिवारिक साथ से नया कार्य शुरू करेंगे. अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ. थोड़ी पारिवारिक तनाव की संभावना. कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.
मिथुन – मनवांछित सफलता. भाई या सहयोगी से विवाद. आकस्मिक यात्रा. गले में कष्ट. उपाय – ऊॅ शं शनिश्चराय नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
कर्क – मिथ्या बोल के कारण अपमान. पत्नी से विवाद. व्यवयाय में अचानक धनहानि. राहत के लिए – ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.
सिंह – धार्मिक कार्य में धन खर्च. मित्र तथा भाई-बहनों से अनबन. सत्ता पक्ष से लाभ. कष्ट के लिए – ऊॅ शं शनिश्चराय नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाई का दान करें.
कन्या – बौद्विक एवं सामाजिक प्रतिष्ठा. मानसिक कष्ट संभव. मन में भ्रम की स्थिति. उपाय करें – गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. गाय को गुड रोटी दें.
तुला – धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी. नये वस्त्र या गहने की खरीदी. आहार का संयम. मीठी चीजें संभल कर खायें. उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः का जाप करें. माता दुर्गा को दूध, चावल का दान करें.
वृश्चिक – जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में लाभ. व्यवसायिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति. पारिवारिक धन का इंवेस्टमेंट. आहार या रक्त विकार से कष्ट संभव. उपाय – ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें.
धनु – भागीदारों के साथ तालमेल में वृद्धि. नये प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग कर सकते हैं. किसी दोस्त के साथ व्यवसायिक भागीदारी. बैकपेन से कष्ट संभव. उपाय – ॐ धृणि सूर्याय नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सफेद चीजों का दान करें.
मकर – वस्त्र आभूषण की खरीदी करेंगे. पारिवारिक बिजनेस से वित्तीय ग्रोथ मिलेगी. आर्थिक स्थिति में उन्नति होगी. उपाय – ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें.
कुंभ – शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना. प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है. छुट्टियों का आनन्द लेंगे. बचाव के लिए – ॐ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. तिल का दान करें.
मीन – नई विद्या पर कार्य की शुरूआत या. नये योजना से कार्य करने से लाभ. नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा. उपाय करने चाहिए. ॐ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सुक्ष्म जीवों की सेवा करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.