आज का पंचाग दिनांक 25.11.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का कार्तिक मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि शाम को 05 बजकर 23 मिनट तक दिन शनिवार अश्विनी नक्षत्र दोपहर को 02 बजकर 56 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल सुबह को 09 बजकर 06 मिनट से 10 बजकर 28 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – व्यापार की स्थिति संतोषजनक रहेगी. संतान की ओर से अनुकूल परिणाम आएंगे. आय से अधिक व्यय नहीं करें. कष्टों से बचाव के लिए – श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. मीठा बच्चों के बीच बांटे.

वृषभ – परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. व्रत रखने और लगातार धूप में रहने से बीमार हो सकते हैं. उपाय – काले तिल का दान करें. शनि के मंत्रों का जाप करें.

मिथुन – आज प्रत्येक निर्णय में विलंब तथा भ्रम हो सकता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. पैर तथा कमर दर्द से ज्यादा कष्ट. निवृत्ति के लिए – माता को दूध दही चढ़ायें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

कर्क – रास्ता चलते विवाद तथा चोट. बड़ो के सहयोग से झगड़ा सुलझ सकता है, बड़ो की बात मानें. पुराना रोग कष्टकारी. राहत के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.

सिंह – तनाव व चिड़चिड़ापन रहेगा. पारिवारिक कलह. शारीरिक कष्ट. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

कन्या – सफलता से मनोबल में वृद्धि. नये अवसर की प्राप्ति. रूके हुए काम पूरे होंगे. उपाय आजमायें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

तुला – लंबी यात्रा के योग. साक्षात्कार में सफलता. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता. लोहे या भारी लकड़ी के सामान से चोट संभव. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

वृश्चिक – वैचारिक मतभेद से मानसिक अषांति संभव. काम में रूकावट तथा बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी. काम अचानक रूकने या बाधा आने से मानसिक अषांति संभव. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

धनु – धार्मिक यात्रा संभव. बड़ो से सहयोग तथा पिता का साथ मिलेगा. जीवनसाथी पर खर्च संभव. नये व्यक्ति से धोखा संभव. सूर्य के उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.

मकर – बिजनेस की नई रणनीति बनायेंगे. लाभ की स्थिति. सहयोगियों का पूर्ण समर्थन. निर्णय में भ्रम की स्थिति. बृहस्पति के उपाय करें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला नारियल का दान करें. साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें.

कुंभ – अध्ययन के क्षेत्र में सफलता. पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन. घरेलू काम में समय देंगे. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

मीन – विवेकपूर्ण निर्णय एवं योजनाबद्ध कार्य से लाभ. उच्च षिक्षा के क्षेत्र में सफलता. करीबी रिष्तों में मनमुटाव संभव. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.