आज का पंचाग दिनांक 24.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष नवमी तिथि सुबह को 10 बजकर 24 मिनट तक दिन रविवार पूर्वाषाढ़ा दोपहर को 01 बजकर 42 मिनट तक आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल शाम को 04 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 57 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ, मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त, यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति, स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद, उपाय करें- ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें, हनुमानजी की उपासना करें.

वृषभ – काम को लेकर एकाग्रता में वृद्धि, दोस्तो से विवाद, व्यवहार में चिड़चिड़ापन हो सकता है, धैर्य से काम लें, बचाव के लिए – ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मिथुन – चित्त में कार्य के प्रति असावधानी, सारा दिन पार्टी और मौज-मस्ती में ध्यान, संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता, धन से संबंधित बुरी खबर, निवृत्ति के लिए – ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें.

कर्क – मनोबल काफी अच्छा होगा. परिवार के किसी विशेष जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निवर्हन से आज मन
प्रसन्न रहेगा, कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां, उपाय करें- ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. तिल, गुड़ से बने लड्डू का भोग लगायें.

सिंह – पारिवारिक व्यक्ति के साथ काम करके लाभ, जीवनसाथी का पारिवारिक दायित्व के निवर्हन में अच्छा सहयोग,
अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ. थोड़ी पारिवारिक कलह की संभावना. निवृत्ति के लिए – ऊॅं बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें, दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

कन्या – विवादों से मन अशांत होगा, गले में तकलीफ, पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति उपाय आजमाएं – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प और शक्कर मिलाकर अर्घ्य देते हुए ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेंहू का दान करें.

तुला – आज वाहन, परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा, यात्रा से अच्छे लाभ और किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव, ओवर बजट हो सकता है. निवारण के लिए – ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृश्चिक – पारिवारिक सदस्य के साथ धार्मिक कृत्य कर सकते हैं, सभी का साथ एवं किसी कीमती वस्तु की खरीदी भी संभव. लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न, शांति के लिए – ऊॅं भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्डू का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

धनु – यात्रा के बाद वापसी करेंगे, किसी प्रकार के नये अवसर की प्राप्ति होगी, आर्थिक स्थिति यथावत् रहेगी, उपाय करें- पौधे का दान करें, इलायची खायें एवं खिलायें.

मकर – सजावटी सामान का नुकसान, अध्ययन से मानसिक भटकाव, दोस्तों से विवाद, उपाय – ऊॅं नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

कुंभ – वैचारिक मतभेद से मानसिक अशांति संभव, काम में रूकावट तथा बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी, काम अचानक रूकने या बाधा आने से मानसिक अशांति संभव. उपाय – ऊॅं गुरूवे नमः का जाप करें, पीली वस्तुओं का दान करें.

मीन – पारिवारिक अशांति से मानसिक कष्ट, व्यसन या गलत संगति हानिकारक, सामाजिक कामों के लिए यात्रा, निवृत्ति के लिए – ऊॅं शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.