आज का पंचाग दिनांक 30.08.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि सुबह को 10 बजकर 59 मिनट तक दिन बुधवार धनिष्ठा नक्षत्र रात्री को 08 बजकर 47 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 04 मिनट से 01 बजकर 38 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – यदि आपके भाई की राशि मेष है. आपकी राखी ऐसी बंधे जिससे आपके भाई के जीवन में उत्साह का संचार
होगा. केसरिया व पीली राखी शुभ रहेगी. केसर का तिलक लगाएं तथा वस्त्र या रूमाल पीले रंग का भेंट करें. मालपुए खिलाएं.

वृषभ राशि – जिनकी राशि वृषभ है घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दीए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें. रोली का तिलक लगाएं. दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे. उनकी बहनें चांदी की राखी भी बांध सकती हैं.

मिथुन राशि – इस राशि के लोगों के लिए चंदन से निर्मित राखी विशेष शुभ रहेगी. इससे इनके जीवन में खुशहाली आएगी. हल्दी का तिलक लगाएं और गहरे हरे रंग का रूमाल भेंट करें. भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधे.

कर्क राशि – यदि आपके भाई की राशि कर्क है तो आपके स्नेह को और अधिक सौम्य बनाएगी, जिसके लिए आप चंदन का तिलक लगाकर भाई को रबड़ी खिलाएं एवं सफेद रेशमी धागे व मोती से निर्मित राखी बांधे.

सिंह राशि – केसरिया, लाल व गुलाबी रंग की राखी शुभ रहेगी. इससे जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी. हल्दी मिश्रित रोली का तिलक लगाएं. हरा अथवा गुलाबी रंग का रूमाल अपने भाई को भेंट करें. भाई को नारियल वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे.

कन्या राशि – यदि आपके भाई की राशि कन्या है तो हल्दी व चंदन के मिश्रण से तिलक करें. रूमाल सफेद या ग्रे रंग का भेंट करें. मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे.

तुला राशि – जिनकी राशि तुला है उनके लिए वर्ष भर नकारात्मक प्रभावों को दूर रखेगी. केसर का तिलक करें व सफेद रंग का रूमाल दें. भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे.

वृश्चिक राशि – इस राशि के लोगों के लिए कच्चे सूत की राखी शुभ रहेगी. अपने भाई को रोली का तिलक लगाएं व क्रीम रंग का रूमाल भेंट करें. भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं कच्चे सूत की राखी बांधे.

धनु राशि – हल्दी व कुमकुम का तिलक करें. रूमाल लाल रंग का भेंट करें. भाई को बालूशाही खिलाएं एवं चंदन की राखियां बांधे. जिससे जीवन में सुखियो की महक आए.

मकर राशि – इस राशि के लोगों की अशुभता से रक्षा के लिए केसर का तिलक लगाएं व रूमाल सफेद रंग का हो तो बेहतर रहेगा। भाई को कलाकंद खिलाएं एवं गहरे रंगों की राखी बांधे.

कुंभ राशि – यदि आपके भाई की राशि कुंभ है तो रुद्राक्ष से निर्मित राखी शुभ फलदाई रहेगी. हल्दी का तिलक करें. रूमाल
का रंग फिरोजी या आसमानी नीला शुभ रहेगा. भाई को दूध से बनी खिलाएं एवं रुद्राक्ष से निर्मित राखी बांधे.

मीन राशि – पीले एवं सफेद रंग की राखी इस राशि के लोगों के शुभ प्रभाव में वृद्धि करेगी. हल्दी का तिलक लगाएं व रूमाल सफेद रंग का भेंट करें. रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.