शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. पुलिस ने शहर के करीब 40 से अधिक बदमाशों की कुंडली तैयार की है. जिन्हें जल्द ही तड़ीपार और जिला बदर कर दिया जाएगा. रायपुर के हिस्ट्रीशीटर सालभर से अधिक समय के लिए जिले से बाहर खदेड़े जाएंगे. हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई के लिए सभी थानों से 40 से ज्यादा प्रकरण निकाले गए हैं. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भविष्य में और भी प्रकरण निकालने की निर्देश दिए जाएंगे.
जिला बदर की कार्रवाई को लेकर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि रायपुर पुलिस के द्वारा बदमाशों की जिला बदर की कार्रवाई शुरु की जा रही है. जितनें भी आदतन बदमाश है, जो चाकूबाजी, संपत्ति संबंधी जैसे अपराध को लगातार अंजाम देते है. उन सभी की थाना स्तर पर लिस्ट तैयार की गई है. जिसमें लगभग 40 नाम शामिल है. इन सभी पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में और भी नामों की लिस्ट तैयार की जाएगी. सभी नामों की लिस्ट कलेक्टर के पास भेजी जाएगी.
क्या होती है जिला बदर की कार्रवाई ?
जिला बदर की कार्रवाई में लगातार अपराध करने और आतंक फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाती है. जिसमें गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर बदमाश को जिला बदर किया जाता है. इसकी प्रक्रिया काफी लंबी होती है. गुंडा एक्ट की कार्रवाई होने के बाद बदमाश को जिला बदर करने की प्रक्रिया शुरू होती है.