रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 28.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष  प्रतिपदा तिथि दोपहर को 02 बजकर 45 मिनट तक दिन रविवार पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 09 बजकर 56 मिनट तक आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल सायंकाल 04 बजकर 49 मिनट से 06 बजकर 23 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल

मेष राशि – कीमती वस्तु से संबंधित विवाद संभव. पारिवारिक कलह. आलस्य तथा भ्रम की स्थिति. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

वृषभ राशि – कीमती सामान चोरी हो सकता है. असावधानी से दुर्घटना संभव. चिडचिडापन होने से रिश्तों में प्रभाव. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. रूद्राभिषेक करें.

मिथुन राशि – पारिवारिक अशांति से मानसिक कष्ट. व्यसन या गलत संगति हानिकारक. व्यवसायिक कार्य में विलंब. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

कर्क राशि – किसी प्रकार के नये अवसर की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति यथावत् रहेगी. हानि या विवाद संभव. आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

सिंह राशि – महत्वाकांक्षा के अनुरूप लाभ. कला के क्षेत्र में प्रसिद्धि. किसी व्यसन से शारीरिक कष्ट. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कन्या राशि – वित्तीय विवाद. मानसिक कलह. कार्य में आकस्मिक अवरोध. शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला राशि – सीनियर से विवाद. तालमेल बैठाने में दिक्कत. अनियमित रूटिन. मानसिक अस्थिरता. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृश्चिक राशि – व्यवसायिक उन्नति. सेमिनार हेतु प्रवास संभव. संतान संबंधित कोई बड़ा निर्णय. पुरानी बीमारी से कष्ट. उपाय करें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

धनु राशि – पारिवारिक सुख. पैतृक रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मकर राशि – मन में एकागता. धार्मिक काम में मनोबल. गले या कान का रोग. आर्थिक कष्ट. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

कुंभ राशि – धार्मिक यात्रा. नवीन वाहन का सुख. आनन्ददायी समय गुजारेंगे. स्कीन एलर्जी. उपाय करें. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मीन राशि – पार्टनरशीप में लाभ. काम में अचानक व्यवधान. जीवनसाथी से विवाद. शांति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.