रायपुर. आज का पंचांग- दिनांक 06.12.2021 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन का मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि रात्रि को 01 बजकर 31 मिनट तक दिन सोमवार पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 19 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल दिन 07 बजकर 50 मिनट से 09 बजकर 12 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – आप कार्यक्षेत्र की योजनाओं के अलावा आर्थिक लेन-देन में लगे रहेंगे व्यावहारिक जीवन में आपकी काम करने की तरकीब सभी को पसंद आती है कार्य की अधिकता से थकान संभव उपाय – काला वस्त्र या तिल का तेल दान करें शनि के बीज मंत्र का जाप करें.
वृषभ राशि – अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रशंसा प्राप्त होगी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन दिनभर व्यस्तता रहेगी उपाय – जल में कच्चा दूध डालकर अभिषेक करें दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
मिथुन राशि – मुख्यालय में प्रवास से लाभ आत्म विश्वास में बढ़ोतरी एवं संबंधों में निकटता सहकर्मियों से विरोध तथा तनाव शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें, भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
कर्क राशि – आज किसी बात पर आपका स्वाभिमान हर्ट हो सकता है आकस्मिक घाटा या धोखा देने के कारण विवाद की संभावना थोड़ी सावधानी की आवश्यकता होगी मंगल से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा- ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.
सिंह राशि – समय के दुरूपयोग से बचें आवास से संबंधित समस्या का निराकरण निकलेगा व्यवहार में चिड़चिड़ा बढ़ सकता है शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें दूध, चावल का दान करें श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
कन्या राशि – निर्णय में विलंब से कार्य में बाधा श्वासरोग से पीड़ित विश्वास में कमी होने की संभावना चंद्रमा के उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें, चावल, कपूर, का दान करें, शिव सहस्त्रनाम का पाठ करें.
तुला राशि – व्यवसायिक संबंधों में खटास कोर्ट में धन संबंधित विवाद व्यर्थ की यात्रा राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें, धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
वृश्चिक राशि – ऊर्जा तथा उत्साह में वृद्धि काम में एकाग्रता वातरोग से कष्ट केतु के उपाय – गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें, गुरूजन को मीठी चीजों का दान करें, ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
धनु राशि – नए परिचय से व्यय संभव किसी प्रिय से अलगाव थकान भी संभव उपाय करें तो लाभ होगा- ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें गुड़ गेहू का दान करें आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
मकर राशि – अध्ययन संबंधी की तैयारी करेंगे प्रसिद्धि की प्राप्ति व्यवसाय में नवीनीकरण उपाय आजमायें – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें.
कुंभ राशि – लोन की प्रक्रिया आज आसानी से निपट सकती है पार्टनर का सर्पोट शारीरिक कष्ट गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मीन राशि – ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता बौद्धिक कुशलता से सम्मान की प्राप्ति विवाद से धन हानि शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें उड़द या तिल दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.