रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 14.12.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास कृष्ण षष्ठी तिथि रात्रि को 11 बजकर 42 मिनट तक दिन बुधवार मघा नक्षत्र प्रातः को 05 बजकर 16 मिनट से आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दिन को 11 बजकर 58 मिनट से 01 बजकर 20 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – चोट की आषंका. वाहन बिगडने के कारण तनाव. दोस्तों से आर्थिक और मानसिक सहयोग मिल जायेगा. उपाय करने चाहिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

वृषभ राशि – मानसिक अस्थिरता. लगातार सर दर्द से परेशानी. नये लोगों से मुलाकात संभव. वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मिथुन राशि – नवीन वस्त्र की प्राप्ति. आज भाईयों एवं सहयोगियों से विवाद. आकस्मिक धन हानि की संभावना. बचने के लिए शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मंदिर के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

कर्क राशि – मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद. मंगल के उपाय करें. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

सिंह राशि – मनोबल काफी अच्छा होगा. परिवार के किसी विशेष जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निवर्हन से आज मन प्रसन्न रहेगा. कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां. क्रोध का त्याग करें. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. आज देवी को जामुनिया. नीले. वस्त्र से तैयार करें या चढ़ायें.

कन्या राशि – जीवन साथी का स्वास्थ्य चिंताजनक. पारिवारिक कारणो से मन की शांति भंग. धैर्य तथा पारिवारिक सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे. हानि से बचने के लिए बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

तुला राशि – पारिवारिक स्थितियों और व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा. दिन भर व्यस्तता में निकलेगा. झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें. उपाय – चंद्रमा को अध्र्य देकर आहार ग्रहण करें. सुहाग सामग्री का दान करें.

वृश्चिक राशि – वाहन इत्यादि से चोट. अनावश्यक बात में विवाद बढ़ सकता है. पार्टनरों से तालमेल में कमी. आकस्मिक घाटा या धोखे की संभावना. उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.

धनु राशि – कीमती वस्तु से संबंधित विवाद संभव. पारिवारिक कलह. आलस्य तथा भ्रम की स्थिति. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

मकर राशि – पार्टनरषीप में तालमेल की कमी. अध्ययन हेतु यात्रा संभव. दोस्तो से विवाद. निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कुंभ राशि – साझेदारों के साथ तालमेल से लाभ. जीवनसाथी के स्वास्थ्य से तनाव. वित्तीय हानि. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मीन राशि – सहयोगियों के साथ धन व्यय. नई सोच से व्यवसायिक लाभ. रोग में वृद्धि. निवारण के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.