रायपुर. आज का पंचांग-दिनांक 16.01.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण का पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि रात्रि को 02 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. रविवार आर्द्रा नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल –
मेष – निर्णय के अनुकूल प्रयास से लाभ. बड़ो का विश्वास प्राप्त होने की संभावना. श्वासरोग से पीड़ित. चंद्रमा के उपाय -ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें. चावल, कपूर, का दान करें. शंकरजी का जल से अभिषेक करें.
वृषभ – व्यवसायिक संबंधों में दुरी. कोर्ट में धन संबंधित विवाद. व्यर्थ की यात्रा. राहु के उपाय -ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
मिथुन – ऊर्जा तथा उत्साह में वृद्धि. काम में एकाग्रता. वातरोग से कष्ट. केतु के उपाय -गणपति की उपासना करें. धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें. गुरूजन को मीठी चीजों का दान करें. ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें.
कर्क – वाणी के असयंम के कारण बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. छोटी सी गलती बड़े लाभ से वंचित करेगी. यात्रा से स्वास्थ्य या गले में कष्ट. शनि के उपाय-ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
सिंह – सम्मान की प्राप्ति. कर्ज की वापसी. वाहन से चोट. सूर्य के उपाय -ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप करें. अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें.
कन्या – कार्यक्षेत्र में लाभ. दाम्पत्य जीवन में साथी से अनबन. पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति. बृहस्पति की शांति के लिए -ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
तुला – आर्ट या स्पोर्ट्स फिल्ड में सफलता. नई योजनाओं में अच्छी सफलता. यात्रा के योग. संबंधों में निकटता. शुक्र के लिए-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, धी, दूध, दही का दान करें.
वृश्चिक – व्यवसाय में हानि. पारिवारिक रिश्तों में दूरी. विरोध तथा विवाद से हानि. राहु दोषों के निवारण के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
धनु – मनोबल काफी अच्छा रहेगा. काम में अच्छी सफलता मिलेगी. आतुरता के कारण शारीरिक कष्ट की संभावना. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.
मकर – आज दिन कि शुरुआत विलंभ से होगा. काम में असहयोग के कारण बाधा. कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट. शनि से उत्पन्न कष्ट के लिए – ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
कुंभ – आकस्मिक खर्च कि स्थिति बनेगी. आज सुबह से स्वास्थ्य में कमी. संतान सबंधित तनाव. राहु कृत दोषों की शांति के लिए ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
मीन – कार्यो में सफलता. छोटे बच्चों को चोट की संभावना. राज्यपक्ष से लाभ. बृहस्पति की शांति के लिए – ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
पंडित- प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य