रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 14.07.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का श्रावण मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि रात्रि को 08 बजकर 17 मिनट दिन गुरूवार उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र रात्रि को 08 बजकर 18 मिनट तक आज चंद्रमा धनु राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 49 मिनट से 03 बजकर 28 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष – आज आप लोगो के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे. आज स्वास्थ्य के नजरीये से भी दिन ठीक नहीं बितेगा. व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य नहीं होने से भी तनाव. शांति हेतु शनि मंत्र जाप करें. तिल दान तथा व्रत करें.

वृषभ – आज आप कार्य में व्यस्त रहेंगे. व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें. भविष्य में नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहें. चंद्रमा के मंत्रों का जाप. सफेद चीजों का दान. शिव मन्त्र जाप करें.

मिथुन – आज आपका गुस्सा बढा हो सकता है. दिनभर कार्य का बोझ भी तनाव देगा. तनाव से बचने हेतु. उपाय – राहु के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कर्क – ऋण मुक्ति के प्रयासों में सफलता. प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में मनचाही सफलता. बौद्धिक कुशलता से सम्मान की प्राप्ति. विवाद से धन हानि. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

सिंह – संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. इंफेक्शन. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कन्या – आज आप अपने हर एक कार्य व्यवस्थित रूप से करना पसंद करेंगे. परिवार या ऑफिस के सदस्य आपसे अधिक अपेक्षा रखेंगे. नये प्रोजेक्ट में लीडरशीप की प्राप्ति. संतान के अध्ययन की चिंता. गुरू के उपाय – ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.

तुला – स्थान परिवर्तन के योग. आलस्य तथा भ्रम से हानि. नवीन वाहन या वस्त्र की प्राप्ति. घरेलू सुखों में वृद्धि. लीवर में कष्ट. चंद्रमा कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

वृश्चिक – कार्यक्षेत्र में अधिकार में वृद्धि. वाहन सुख की प्राप्ति. सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी. ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें.

धनु – शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ. जिंदगी में बदलाव की शुरूआत होगी. यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मकर – लगन की कमी से लाभ प्राप्ति में चूक. छोटे भाईयों से कष्ट. धन हानि से तनाव. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कुंभ – मित्रों के साथ मुलाकात. पारिवारिक उत्सव से प्रसन्नता. नये व्यापार की योजना. धन खर्च से तनाव. अफवाह के कारण मानसिक चिंता. शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मीन – संतान के स्वास्थ्य से कष्ट. अध्ययन में बाधा से तनाव. पड़ोसियों से विवाद. चंद्रमा के उपाय करें- ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

पंड़ित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.