रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 20 जुलाई का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य दक्षिणायन का…आषाढ़ मास शुक्ल एकादशी तिथि…रात्रि को 07 बजकर 18 मिनट तक…दिन…मंगलवार…अनुराधा नक्षत्र…रात्रि को 08 बजकर 33 मिनट तक..20 जुलाई चंद्रमा.. वृश्चिक राशि में…20 जुलाई का राहुकाल दोपहर 03 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 07 मिनट तक.

20 जुलाई का राशिफल

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि –

मेष राशि वाले जातकों के….

आपको मानसिक असंतोष हो सकता है…साथ ही….दुर्घटना या चोट से आप आकस्मिक हानि उठा सकते हैं….अतः राहु के प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

वृषभ –

वृषभ राशि वालें जातकों के…

आप अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप उत्साहित होकर कार्य करेंगे…जिससे आपकी आज बहुप्रतीक्षित इच्छा की पूर्ति होगी…भौतिक वस्तु की खरीदी कर सकते हैं… मंगल दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

मसूर की दाल, गुड दान करें..

मिथुन –

मिथुन राशि वाले जातकों के…

अवसाद से बचकर रहना होगा नहीं तो कार्य बिगड सकता है… साथ ही सत्यवादी होने के कारण भाई या परिवार के प्रति कठोर होने से मानसिक शांति एवं प्रसन्नता में कमी आ सकती है. अतः सूर्य से संबंधित उपाय करें

सूर्य की शांति –

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें… सूर्य नमस्कार करें..

गुड़.. गेहू… दान करें..

कर्क –

कर्क राशि वाले सभी जातकों के…..

आज आप अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी स्वयं की भूल को सुधार लेंगे….बड़ों का अच्छा साथ मिलेगा वाकचातुर्य होने से अपना काम करवाने में सफल रहेंगे…साथ ही व्यवसाय या सहयोगियों से अच्छे सहयोग से लाभ प्राप्त करेंगे..किंतु स्वास्थ्य खराब हो सकता है.. अतः चंद्रमा के इस दोष की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें…

दूध, चावल का दान करें…

सिंह –

सिंह राशि वाले सभी जातकों के……

नये प्रकार के काम की शुरूआत हो सकती है….. स्वास्थ्य के कारण नित्यचर्या में अव्यवस्थित होने से…. हानि तथा कष्ट संभव…इसके लिए विपरीत परिस्थितियों में भी प्रतिरोध शक्ति का विकास करें एवं शुक्र के निम्न उपाय आजमायें

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

कन्या –

कन्या राशि वाले सभी जातकों के…

यात्रा करने तथा उस यात्रा से धनहानि तथा विवाद के कारण तनाव संभव…वाणी तथा आहार का संयम रखें… अतः बुध जनित दोषों को दूर करने के लिए –

ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें

दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,

तुला –

तुला राशि वाले सभी जातकों के….

लेखन तथा सृजनात्मक क्षमता से अच्छी सराहना मिलेगी…आपकी योजनाए फलीभूत होंगी….प्रणय संबंधों में सफलता मिलेगी…किंतु शनि के कारण बेहद कडवा बोलने एवं विवाद से रिश्तों में कटुता….जिससे मानसिक अशांति हो सकती है…अतः शनि कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

उड़द या तिल दान करें…

वृश्चिक –

वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….

कला एवं साहित्य के प्रेमी होने से….आपको विशेष प्रशंसा तथा राजकीय पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति……माता-पिता का स्वास्थ्य एवं थकाने वाली रूटिन से तनाव…सूर्य से उत्पन्न कष्ट की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें… सूर्य नमस्कार करें..

गुड़.. गेहू… दान करें..

धनु –

धनु राशि वाले सभी जातकों के… 20 जुलाई का राशिफल

आत्मविश्वासी तथा नियम में अडिग रहकर कार्य करने एवं कार्य में नवीनता से आपको आज संचार माध्यम से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी….करीबी रिश्तेदार या छोटे भाई की खुशहाली से प्रसन्न रहेंगे…. काम की गुणवत्ता के साथ समय की भी कीमत समझे तथा मंगल से हाथ या कंधे में खिचाव से परेशान हो सकते हैं…अतः मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

मसूर की दाल, गुड दान करें..

मकर –

मकर राशि वाले सभी जातकों के….

सामाजिक उत्थान के महत्वपूर्ण कार्य के लिए छोटी यात्रा तथा उससे यश तथा प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे…पत्नी के स्वास्थ्य एवं खान पान की अनियमितता के कारण… छोटे-मोटे रोगों से मानसिक परेशानी हो सकती हैं बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें –

ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…

पीली वस्तुओं का दान करें…

कुंभ –

कुंभ राशि वाले जातकों के…

जीवन में छोटे बदलाव आपको लाभदायक होंगे….अपनी जिम्मेदारी की प्राथमिकता तय करें एवं अपव्ययी होने से बचे…जिससे आर्थिक तंगी हो सकती है…. किसी अफवाह के कारण मानसिक चिंता हो सकती है…. अतः शुक्र जनित तनाव से निवारण के लिए –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

मीन –

मीनराशि वालों सभी जातकों के…

परीक्षा के समय यात्रा के योग होने से… अध्ययन में बाधा…. तनाव हो सकता है…अतः भावुकता तथा अव्यवहारिक निर्णय लेने से बचें एवं चंद्रमा से संबंधित कष्ट की निवृत्ति के लिए चंद्रमा के निम्न उपाय करें-

श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

रूद्राभिषेक करें…

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus