रायपुर. आज का पंचांग – दिनांक 29.06.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि वृद्धि दिन को 08 बजकर 22 मिनट तक दिन बुधवार आर्द्रा नक्षत्र रात्रि को 10 बजकर 09 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 07 मिनट से 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष – व्यावसायिक सफलता प्राप्त होगा. परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा. दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा. शांति के लिए – काले तिल का दान करें. शनि के मंत्रों का जाप करें.

वृषभ – आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे. आत्मविश्वास बढेगा. वाहन क्रय करने के योग हैं. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. शांति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

मिथुन – बनते कार्य बिगड़ने के साथ ही अपयष तथा हानि भी संभव. माता के स्वास्थ्य की चिंता संभव. पारिवारिक मांगलिक समारोह. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.

कर्क – किसी के सहयोग से काम में आसानी. पेंडिंग काम निपटाने में सफलता मिलेगी. नये प्रोजेक्ट से लाभ की प्राप्ति. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

सिंह – वैवाहिक विलंब से कष्ट. योजना तथा रणनीति पर कार्य. नये उद्यम की स्थापना. आर्थिक अव्यवस्था. उपाय आजमायें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केल, नारियल का दान करें.

कन्या – शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम. मनोबल में वृद्धि तथा रूके हुए काम पूरे होंगे. मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें एवं भरोसा करें. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

तुला – साक्षात्कार में सफलता. नये संबंध बनेंगे. दूषित जल के कारण शारीरिक कष्ट. उपाय करें – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें.

वृश्चिक – नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति. पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष. यकृत रोग से कष्ट हो सकता है. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

धनु – कोई कीमती वस्तु खरीदने के योग. कैश की कमी. स्वास संबंधी बीमारी के कारण परेषानी. कष्ट निवृत्ति हेतु. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें.

मकर – चोट की आशंका. छोटी मोटी सर्जरी की संभावना. कार्य में व्यवधान. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कुंभ – दिन की शुरूआत गड़बड़ी से हो सकती है. निर्धारित कार्यक्रम बिगड़ सकता है. जिम्मेदारी की अधिकता से तनाव. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

मीन – नए इनोवेशन करेंगे, जिसमें यष की प्राप्ति. सांपत्ति विवाद की समाप्ति. परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ. चोट से सावधान रहें. उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

पंड़ित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.