रायपुर. आज का पंचांग – दिनांक 03.06.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का ज्येष्ठा मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि रात्रि को 02 बजकर 42 मिनट तक दिन शुक्रवार पुनर्वसु नक्षत्र दिन को 10 बजकर 04 मिनट तक आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 22 मिनट से 12 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – सभी का अच्छा साथ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्य में हिस्सा लेंगे. अचानक कोई आपको मदद कर सकता है. उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.
वृषभ – बीते दिनों में किए गए प्रयास सफल होंगे. सहकर्मियों से रिष्तों में सुधार. संतान से संबंधित चिंता. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
मिथुन – जीवनचर्या को नियमित रखें. नए अवसर की प्राप्ति हो सकती है. अपने कार्य को खुद फालोअप देते रहें. एलर्जी से बचें. शुक्रजन्य दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें.
कर्क – लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. समय अनुकूल है प्रयास करना होगा. खानपान का ध्यान रखें. बचाव के लिए – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.
सिंह – पारिवारिक विवाद संभव. सहयोगियों से वैचारिक मतभेद. व्यवहार पर नियंत्रण रखें. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.
कन्या – भ्रम तथा आलस्य रहेगा. कोई महत्वपूर्ण वस्तु कहीं भूल सकते हैं. पेट से संबंधित परेषानी संभव. उपाय आजमायें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.
तुला – कार्य में अच्छे लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. पिता या पितातुल्य से सही सलाह प्राप्त हो सकता है. शारीरिक कष्ट की आशंका. निवृत्ति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.
वृश्चिक – कला के क्षेत्र में प्रसिद्धि. किसी व्यसन से शारीरिक कष्ट. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अर्ध्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
धनु – जीवनसाथी के स्वास्थ्य से तनाव. दैनिक कार्य में अव्यवस्था हो सकती है. विवाद से बचें. निवृत्ति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.
मकर – प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्ति के समाचार प्राप्त होंगे. आर्थिक तकलीफ के कारण जरुर कार्य में बाधा. उपाय आजमायें – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल गुड दान करें.
कुंभ – अनावश्यक धन व्यय. मानसिक अशांति के कारण सरदर्द. खान-पान में अनियमितता. निवारण के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मीन – बेवजह किसी से विवाद की आशंका. गुस्से के कारण रिश्तों में कटुता. शांति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.