आज का पंचाग दिनांक 06.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि सायंकाल में 04 बजकर 17 मिनट तक दिन सोमवार मघा नक्षत्र रात्रि को 12 बजकर 05 मिनट से आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दिन को 07 बजकर 49 मिनट से 09 बजकर 18 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि – नींद में बाधा के कारण सुबह की शुरूआत खराब हो सकती है. आफिस जाने में विलंब भी हो सकता है. उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत माता के मंदिर में लाल पुष्प तथा शक्कर चढ़ायें. दुर्गा मंत्रों का पाठ करें.
वृषभ राशि – ऋण या लोन संबंधी विवाद संभव. जीवनसाथी या पार्टनर से अलगाव. स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मिथुन राशि – पारिवारिक कार्य से प्रतिष्ठा. नये काम की शुरूआत संभव. जिम्मेदारी की अधिकता से तनाव. स्कीन एलर्जी से पीड़ित. रक्त विकास से कष्ट. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करे. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.
कर्क राशि – स्थानांतरण के प्रयास में सफलता. राजनैतिक सहयोग की प्राप्ति. शारीरिक तथा मानसिक तनाव. आकस्मिक यात्रा के योग. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
सिंह राशि – संतान की शिक्षा से संबंधित शुभ समाचार. व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों की समाप्ति. दोस्तों का कार्य में सहयोग. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
कन्या राशि – आय से बिजनेस में उन्नति. जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता. एलर्जी या कफ के कारण कष्ट संभव. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.
तुला राशि – व्यवसाय में नवीनीकरण. सम्मान की प्राप्ति. दैनिक रूटिन में व्यवधान. ब्लडप्रेशर से स्वास्थ्य कष्ट. मंगल के निम्न उपाय करें. हनुमान मंदिर का दर्शन कर दिन की शुरूआत करें. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें.
वृश्चिक राशि – अध्ययन या काम में बाधा. दोस्तों के साथ समय तथा धनहानि. आलस्य तथा निर्णय में भ्रम. चोट की आषंका. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
धनु राशि – सामूहिक कार्य में विवाद. पारिवारिक बुजूर्ग व्यक्ति की नाराजगी. पार्टनर से अलगाव. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
मकर राशि – व्यवसायिक यात्रा. व्यवसाय में अकस्मात हानि. परिवार का सहयोग. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.
कुंभ राशि – दैनिक रूटिन में अव्यवस्थित. कार्य में विलंब तथा हानि. इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की खरीदी. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. सरसों के तेल का दीपक जलायें एवं व्यवस्थित दिनचर्या रखें.
मीन राशि – पार्टनर के लिए नवीन वस्त्र की खरीदी. व्यवसायिक भागीदारों से मुलाकात. यात्रा की संभावना. वाणी की कटुता से विवाद. शनि के उपाय – ऊॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. काली वस्तु का दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.