रायपुर. आज का पंचांग – दिनांक 20.03.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि दिन को 10 बजकर 07 मिनट तक दिन रविवार चित्रा नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 40 मिनट तक. आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 43 मिनट से 06 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – परीक्षा हेतु यात्रा. साक्षात्कार में सफलता. नेत्रों में कष्ट की संभावना. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.
वृषभ राशि – पारिवारिक जीवन स्मूथ रहेगा. दिन अपेक्षाकृत शांत रहेगा. चंद्रमा की शांति के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें
मिथुन राशि – व्यवसाय में लाभ के अवसर. वित्तीय व्यवस्था से मानसिक राहत. व्यवसायिक स्थाईत्व की प्राप्ति. वाणी पर संयम रखें. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें.
कर्क राशि – लंबीदूरी की यात्रा का योग. वित्तीय कमी से तनाव संभव. भाईयों एवं दोस्तो का साथ. गुरू से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
सिंह राशि – पिता से व्यवसायिक रणनीति में सहयोग. व्यवसायिक उन्नति. आर्थिक स्थिति मजबूत. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
कन्या राशि – सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि. वाणी के असंयम से प्रतिद्धंदियों का विरोध. पुराने रोग से कष्ट. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
तुला राशि – बुद्धिकौशल से सफलता. वाद-विवाद या परिचर्चा में सफलता के योग. रक्तविकार या शूलरोग. बुध कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. मूंग का दान करें. पौधे का दान करें.
वृश्चिक राशि – काम की सफलता में रूकावटें और बाधा. यात्रा के दौरान धनहानि की संभावना. राहु के उपाय करें – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.
धनु राशि – व्यवसायिक यात्रा. धन खर्च की अधिकता. पैर में चोट या मोच की आषंका. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. हल्दी, नारियल का दान करें.
मकर राशि – विवाद सुलझाने में सफलता. भाईयों तथा सहयोगियों का सहयोग. उर्जा, बुद्धिकौशल तथा नई सोच से सफल. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू, का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
कुंभ राशि – कार्य में आलस्य से आकस्मिक हानि. नौकरो के सहयोग से लाभ. लेखन के क्षेत्र में यश. ईष्यालु प्रवृत्ति से हानि. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
मीन राशि – उच्चशिक्षा में विशेष सफलता. विषेष उपलब्धि की संभावना. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि. बड़ों-बुजूगों का आर्शीवाद. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.