रायपुर. आज का पंचांग – दिनांक 17.05.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का ज्येष्ठा मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि प्रातः को 06 बजकर 26 मिनट तक उपरांत द्वितीया दिन मंगलवार अनुराधा नक्षत्र दिन को 10 बजकर 47 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 17 मिनट से 04 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – बड़ों का सहयोग मिलेगा. कोई अच्छी सूचना प्राप्त होगी. दिन सुखनुमा होगा. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृषभ राशि – संतान की सफलता से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति. भागीदारों से वित्तीय विवाद. रूटिन डिस्टर्ब होने से काम में हानि. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें. चंदन का तिलक करें.

मिथुन राशि – हुनर या कार्यक्षमता से अच्छी पहचान एवं लाभ मिलेगा. व्यवसायिक यात्रा संभव. नये अवसर की प्राप्ति. दर्द कष्टकारी. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

कर्क राशि – लेखन या संवाद से नई उपलब्धि. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. दोस्तों का साथ मिलेगा. ब्लडप्रेशर से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट की संभावना. मंगल के कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

सिंह राशि – चापलूस मित्रों से हानि. आय में बाधा आ सकती है. शारीरिक हानि की संभावना. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें.

कन्या राशि – परिवार से अच्छा सुख तथा लाभ. बहुत दिनों के बाद पारिवारिक निकटता प्राप्त होगी. आधुनिक उपकरणों की खरीदी संभव. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

तुला राशि – मानसिक अशांति के कारण मनोबल कमजोर. जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा. पारिवारिक संपत्ति में विवाद. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक राशि – सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. राज्यकीय वाहन का सुख. इलेक्टानिक सामान की खरीदी. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

धनु राशि – फैसले में स्थिर नहीं रह पायेंगे. आत्मविश्वास तथा स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. दूसरों के कामों में दखल देंगे तथा इससे विवाद. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

मकर राशि – संपत्ति या भागीदारी में विवाद. नियमबद्ध कार्य करने से लाभ. नए वाहन या घरेलू सुविधा में बढ़ोतरी. पारिवारिक असंतुष्टि. सूर्य के उपाय आजमायें – गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कुंभ राशि – स्टुडेंटस को नये वाहन की प्राप्ति. प्रेम संबंधों में विवाद की संभावना. चोट की संभावना. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मीन राशि – घरेलू ऐश्वर्य की प्राप्ति. अध्ययन तथा कैरियर में हानिकारक. पार्टनर से विवाद. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.