रायपुर। तारीख 18 अगस्त 2020,आज का पंचांग-विक्रम संवत- 2077, शक संवत – 1942 माह – भादों , तिथि- दर्श अमावस्या, श्राद्ध अमावस्या, कुश गृहणी अमावस्या, पोला, पक्ष – कृष्ण, दिन – मंगलवार, सूर्योदय – 5 :46, सूर्यास्त- 6:29, आज का राहुकाल- दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक.
आज का विशेष
भगवान शिव के साथ पीपल वृच्छ की पूजा लाभदायक है.
आज का राशिफल –
1.मेष राशि- संतान का सहयोग प्राप्त होगा ,भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति होगी, यात्रा का योग है.
2.वृष राशि- आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, कार्यों के प्रति रुझान होगा, खर्च की अधिकता रहेगी.
3.मिथुन राशि- मानसिक व शारीरिक कष्ट होगा ,कार्यों की अधिकता रहेगी, मित्रों का सहयोग होगा, यात्रा में हानि हो सकती है.
4.कर्क राशि- परिजन से विवाद की स्थिति होती है ,खर्च की अधिकता होगी, बच्चों से लाभ होगा ,धार्मिक यात्रा का योग है.
5.सिंह राशि- धन लाभ होगा, मित्रों का सहयोग मिलेगा,खर्च अधिकता होगी, क्रोध की अधिकता हो सकती है.
6.कन्या राशि- राजनीतिक सामाजिक कार्यों से लाभ, यात्रा से लाभ.बच्चों से संबंधित परेशानी,
7.तुला राशि- कार्य की अधिकता, तनाव की स्थिति ,आमोद-प्रमोद के साधन होंगे ,खर्च की अधिकता होगी,
8.वृश्चिक राशि- प्रॉपर्टी से संबंधित पर विचार बनेंगे ,लाभ की स्थिति रहेगी ,जीवनसाथी से मतभेद, यात्रा का लाभ.
9.धनु राशि- काम में अधिक व्यस्तता, पुराना पैसा मिलने का संभावना, मित्रों का सहयोग, वाहन मिलने का योग.
10.मकर राशि- वाद विवाद की स्थिति होगी, नए लाभ की स्थिति रहती है, मेल जोल का दायरा बढ़ता है.
11.कुंभ राशि- परिजन से विवाद हो सकता है, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है ,खर्चे की अधिकता होगी.
12.मीन राशि- यात्रा से लाभ, निवेश की संभावनाएं ,अधीनस्थ लोगों से वाद विवाद की स्थिति.
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475.