रायपुर। तारीख़ 23 अगस्त 2020, आज  का पंचांग- विक्रम संवत -2077, शक संवत – 1942, माह – भादो, पक्ष – शुक्ल
तिथि –  पंचमी, ऋषि पंचमी, रक्षा पंचमी,  गुरु पंचमी, नुआखाई, दिन – रविवार, सूर्योदय- 5 : 43, सूर्यास्त – 6: 26, आज का राहुकाल- शाम 4:30 से 6:00 तक.

आज का विशेष

भगवान सूर्य देव की  पूजा करना व दान-धर्म करना लाभदायक है.

आज का राशि फल-

1. मेष राशि- धर्म में रुचि बढ़ेगी, शैक्षणिक व बौद्धिक कार्यों का सुखद परिणाम मिलेगा,  स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

2. वृष राशि- किसी अज्ञात भय से परेशान हो सकते हैं,  भाई बहनों के साथ मौज-मस्ती या यात्रा का योग हो सकता है.

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर

3. मिथुन राशि- मन अशांत रहेगा, सुख सुविधा के मामले में खर्च की अधिकता, यात्रा का योग है.

4. कर्क राशि- संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे, शिक्षा संबंधित कार्यों में बाधा, वाणी में कठोरता, कार्य में रुकावट.

5. सिंह राशि- आत्मविश्वास में कमी का भाव, क्रोध की अधिकता, जीवनसाथी का स्वास्थ्य में चिंता.

6. कन्या राशि- परिश्रम करना होगा, प्रॉपर्टी से संबंधित कामकाज,  लेखन से लाभ की स्थिती, और व्यस्तता रहेगी, यात्रा का योग,

7. तुला राशि- पुराने मित्रों से भेंट, आय में वृद्धि, माता पिता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है, खर्च की अधिकता रहेगी.

8. वृश्चिक राशि- पैतृक संपत्ति का लाभ, स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, वाहनों आदि से लाभ,  खर्चे की अधिकता

9. धनु राशि- प्रॉपर्टी आदि में निवेश से लाभ, धार्मिक कार्यों में रुचि होगी, अनियोजित खर्च से परेशानी, माता का सहयोग,

10. मकर राशि- नौकरी में तनाव की स्थिति, लेन देन के मामले में सतर्क रहें, वाहनादि से चोट व खर्च की संभावनाएं.

11. कुंभ राशि- व्यर्थ के झगड़े या विवाद की आशंका,  स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, मित्रों का सहयोग मिलेगा, यात्रा में सावधानी रखें.

12. मीन राशि- स्वभाव में चिड़चिड़ापन, यात्रा से कष्ट, लेन देन के मामले में सावधानी रखनी होगी.

संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष रायपुर, 9977567475.