रायपुर.  तारीख 09 मार्च 2018,आज का पंचांग -विक्रम संवत – 2074.शक संवत – 1939,मास – चैत,तिथि – अष्टमी, शीतला अष्टमी, कालाष्टमी,
पक्ष – कृष्ण,दिन- शुक्रवार,सूर्योदय समय – 6:25,सूर्यास्त समय – 6:05,आज का राहुकाल – सुबह 10:30 से 12:00 तक.

sanjay choudhry
संजय चौधरी, श्री फलित ज्योतिष.. संपर्क करें- 9977567475

आज का राशिफल-

1.. मेष राशि –आकस्मिक लाभ का योग ,वरिष्ठ जनों का सहयोग, भूमि-भवन संपत्ति से लाभ, संतान से कष्ट, वाहन से चोट लगने की संभावना.

2..वृष राशि –अपने कार्य क्षेत्र में प्रगति ,राजनीति का लाभ ,जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता ,पिता के स्वास्थ्य चिंता,.

3.. मिथुन राशि- नेतृत्व क्षमता का विकास, सामाजिक उन्नति का योग ,कार्य परिवर्तन का योग, मित्रजनों से कष्ट, वाहन आदि से लाभ.

4..कर्क राशि- समय के साथ लाभ होगा ,पुराना पैसा मिलने की संभावनाएं ,खर्च की अधिकता, लेन देन के मामले में सावधानी रखें .

5..सिंह राशि- पुरानी योजनाओं का विस्तार होगा, धन लाभ की संभावनाएं होंगी, प्रॉपर्टी आदि से खरीदी बिक्री संभव ,स्वास्थ्य का ध्यान रखें .

6..कन्या राशि –कार्य क्षेत्र में कार्य की अधिकता ,वाणी में कठोरता, अधीनस्थ लोगों का सहयोग, आकस्मिक धन लाभ ,यात्रा का योग .

7..तुला राशि- व्यवसायिक सफलता का योग ,परिवारिक सफलता व दायित्व अधिक, मित्र जनों का सहयोग करना पढ़ सकता है, प्रेम प्रसंग में लाभ.

8..वृश्चिक राशि –प्रेम प्रसंग व वैवाहिक कार्यक्रम की अधिकता, लाभ की आशा ,धन के मामले में सतर्क रहें ,पारिवारिक तनाव हो सकता है.

9.. धनु राशि – बच्चों संबंधित तनाव की स्थिति, खर्च की अधिकता, बुजुर्गों की सलाह लेना होगा, यात्रा संभव है.

10..मकर राशि –जीवन साथी के स्वास्थ्य व मनमुटाव की स्थिति, दवाइयां आदि पर खर्च ,कोर्ट कचहरी के मामले पर लाभ की स्थिति .

11..कुंभ राशि- राजकीय कार्यों से असंतुष्ट ,परेशानी का अनुभव, खर्च की अधिकता ,यात्रा से लाभ, वाहन आदि का योग .

12..मीन राशि- धार्मिक आयोजन से लाभ ,यात्रा संभव ,पुरानी समस्याएं पुनः आ सकती है ,खर्च की अधिकता होगी ..

आज का विशेष – शीतला पूजा करना और ठंडा खाना आज हित में है.

संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475