परवेज आलम, बगहा. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में भेड़ीयारी कंपार्ट के पास शुक्रवार की देर शाम एक ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि ऑटो में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में ऑटो का ड्राइवर अमीन महतो भी शामिल है।

इलाज कराकर लौट रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर के भेड़ियारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हर्नाटांड़ से इलाज के कराकर घर लौट रहे था। तभी भेड़ियारी कंपार्ट के नजदीक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गईं। सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की पुलिस टीम के पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां मेडिकल जांच के बाद चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

एक की हालत गंभीर

इस घटना में प्रियंका देवी पति राकेश कुशवाहा ,अमीन महतो, थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु 7 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटना की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को रौंदा, हादसे में दोनों की मौत, परिजनों में मचा हड़कंप