वडोदरा। हत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. हत्या की वजह जानकार आपके भी होश उड़ जाएंगे. एक नाबालिग ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वो भी इसलिए क्योंकि उसका दोस्त उसको गर्लफ्रेंड न होने की वजह से काफी चिढ़ाता था. इसी बात से नाराज होकर उसने हत्या के खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. यह मामला गुजरात के वडोदरा का है.

जानकारी के अनुसार, वडोदरा के दिवालीपुरा इलाके में एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. नाबालिग ने दिशांत राजपूत नाम के अपने दोस्त को दिवालीपुरा इलाके में घूमने के लिए बुलाया. उसके बाद दिशांत अपने दोस्त रंजीत माली के साथ उससे मिलने पहुंचा. वहीं नाबालिग भी अपने दोस्त को लेकर आया. वे चारों अदालत परिसर के पास एक कॉलोनी के पास गए. वहां आरोपियों ने चाकू से दिशांत पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई है और दोनों मौके से भाग गए. दोनों आरोपियों ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमलावर को उसके एक साथी को हिरासत में लिया है.

हत्या मामले में पूछताछ में पता चला की दिशांत राजपूत का फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा था. उसमें युवतियां भी शामिल थी. दिशांत और हमलावर नाबालिग साथ में ट्यूशन जाते थे. वहां दिशांत उसको गर्लफ्रेंड न होने की वजह से काफी चिढ़ाता था. बस इसी बात से नाराज होकर आरोपी सबक सीखने के लिए उसने अपने फ्रेंड के साथ मिलकर दिशांत को मारने की योजना बनाई और चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी.