![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक तालाब के पास खून से सनी हुई लाश मिली है। सूचना मिलते ही द्वारकापुरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।
यह पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तालाब के पास एक खून से सनी हुई लाश पड़ी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सुनील बताया गया। मृतक पेशे से ताला चाबी बनाने का काम करता था। वहीं उसका विवाद क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ लोगों से चल रहा है। जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने उसका गला काटा और उसकी आंखें फोड़ कर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। साथ ही पहचान छुपाने के लिए सिर को भी पत्थर से कुचलकर तालाब के पास फेंक दिया। वहीं जब आज सुबह लोग मौके पर पहुंचे तो पूरे ही मामले का खुलासा हुआ।
बता दें कि, मृतक की तीन बहन और चार भाई हैं। वही इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर शराब की बोतल व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किए। जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मृतक जिन लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-29-at-4.17.39-PM-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक