अमृतसर। अमृतसर में भयानक सड़क हादसा हुआ हुआ, जिसमें कार और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पेट्रोल पंप के मालिक अवतार सिंह के पोते विक्रम सिंह (18), और मनीष कुमार (35) और कमलप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है। यह हादसा घरिंडा क्षेत्र में अटारी वाघा पर देर रात हुआ। सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गया है और इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 170 किमी प्रति घंटा थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्राली के टायर तक अलग हो गए। किसी को संभालने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

इकलौता बेटे थे तीनों
इस घटना में मृत विक्रम सिंह अपने पिता का इकलौता था। बताया जा रहा है कि उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वहीं कमलप्रीत सिंह भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और मनीष कुमार भी परिवार का इकलौता बेटा था। कमलप्रीत खासा इंडियन पेट्रोल पंप पर गैस भरने का काम करता था और अविवाहित था।
- लखीसराय में देखने को मिला तनावपूर्ण माहौल, विजय कुमार सिन्हा की कार पर फेंकी चप्पलें, मुर्दाबाद के लगाए नारे, वीडियो फुटेज खंगाल रही पुलिस
- वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर देशभर में जश्न की तैयारी, इधर जम्मू कश्मीर में शुरू हुआ विरोध
- ED का बड़ा एक्शन: 7500 करोड़ की संपत्ति जब्त, अनिल अंबानी को फिर जारी हुआ समन
- CG Accident News: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, सहायक नेत्र अधिकारी की हुई दर्दनाक मौत
- बिहार कांग्रेस ने पहले चरण की वोटिंग पर उठाए सवाल, EVM खराबी और बूथ पर गड़बड़ी के लगाए आरोप, वीडियो जारी कर कही अपनी बात

