अमृतसर। अमृतसर में भयानक सड़क हादसा हुआ हुआ, जिसमें कार और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पेट्रोल पंप के मालिक अवतार सिंह के पोते विक्रम सिंह (18), और मनीष कुमार (35) और कमलप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है। यह हादसा घरिंडा क्षेत्र में अटारी वाघा पर देर रात हुआ। सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गया है और इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 170 किमी प्रति घंटा थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्राली के टायर तक अलग हो गए। किसी को संभालने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही सभी की मौत हो गई।

इकलौता बेटे थे तीनों
इस घटना में मृत विक्रम सिंह अपने पिता का इकलौता था। बताया जा रहा है कि उसके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वहीं कमलप्रीत सिंह भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और मनीष कुमार भी परिवार का इकलौता बेटा था। कमलप्रीत खासा इंडियन पेट्रोल पंप पर गैस भरने का काम करता था और अविवाहित था।
- ठंड बढ़ने के साथ कोहरे से परेशान पंजाबवासी
- भोजपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से युवक की जान गई
- शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर! प्रदेश में जाम छलकाना पड़ेगा महंगा, इस दिन से शराब की कीमतों में होगी बढ़ोतरी
- Rajasthan News: सलमान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी
- महाराष्ट्र निगम चुनाव में ‘भगवा तूफान’: 29 महानगर पालिकाओं में से 26 पर BJP को बढ़त, नागपुर और पुणे में पूर्ण बहुमत, बीएमसी का बॉस बनने से सिर्फ चंद सीट दूर, भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू


