शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में बुधवार शाम अनियंत्रित स्कूटी के डिवाइडर में टकराने से बड़ा हादसा हो गया।दर्दनाक हादसे में स्कूटी चला रही युवती का सिर धड़ से अलग होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के कैफे लाल मिर्च के पास का है। हादसा के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका आलिया खान निवासी टिकरापारा की चौरसिया कालोनी की रहने वाली थी और कालेज में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह अपनी दो दोस्तों के साथ बोरियाखुर्द से कमल विहार की ओर घूमने जा रही थी। रास्ते में तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि आलिया का सिर डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगल से टकराने के कारण शरीर से अलग हो गया।
स्कूटी पर सवार अन्य दो लड़कियों को सिर और पैरों में चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया।
टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मृतिका वाहन चला रही थी। साथ में उसकी दो दोस्त भी थी। वह घूमने के लिए निकले हुए थे। इस दौरान कमल विहार में एक रेस्टोरेंट के पास वाहन पहले अनियंत्रित होकर बाएं और मुड़ी फिर दाएं तरफ मुड़के सीधे डिवाइडर में जा टकराई। हादसे में डिवाइडर में एंगल से लोहे के एंगल से टकराने के कारण सिर धड़ से अलग हो गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें